क्रिकेटर और एक्ट्रेस का नाम आपस में जुड़ना कोई नई बात नहीं है. अक्सर कई क्रिकेटर्स का नाम फिल्म या टीवी में काम करने वाली अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा गया है. कई क्रिकेटरों की तो फिल्मी हस्तियों से शादी भी हुई है. टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ऐसे ही दो नाम हैं.
हालांकि आज हम आपको अपनी स्टोरी में टीवी एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और टीम इंडिया के क्रिकेटर ऋषभ पंत से जुड़ी बात बताने जा रहे हैं. दरअसल एक समय था जब इन दोनों के रिलेशनशिप की खबरें खूब चर्चा में थी. हालांकि कभी भी दोनों ने इस मुद्दे पर कोई बात नहीं की. अब उर्वशी ने एक बड़ा खुलासा किया है.
किसी क्रिकेटर को नहीं जानती मैं
उर्वशी से हाल में ही इंस्टाग्राम पर एक फैन ने पूछा कि वह किस क्रिकेटर को सबसे ज्यादा पसंद करती हैं. इसके जवाब में उर्वशी ने कहा कि वह क्रिकेट बिल्कुल नहीं देखती हैं. उर्वशी ने कहा,'' मैं क्रिकेट नहीं देखती और इसलिए किसी क्रिकेटर को नहीं जानती हूं. हालांकि मै सिचन सर और विराट सर की बहुत सम्मान करती हूं.''
खबरों की माने तो साल 2019 में उर्वशी और ऋषभ पंत को एस्टेला होटल में साथ में स्पॉट किया गया था. तभी से दोनों के रिलेशनशिप की खबरें आनी शुरू हो गई थी. इसी बीच खबर आई कि दोनों के रास्ते अलग-अलग हो गए हैं. इतना ही नहीं पंत ने उर्वशी को व्हाट्सअप पर ब्लॉक कर दिया ऐसी भी खबरें आई थी.