सोमवार को न्यूजीलैंड कोरोना वायरस से पूरी तरह मुक्त हो गया. स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक ने बताया कि सोमवार को न्यूजीलैंड में कोरोना का आखिरी मरीज़ भी ठीक हो गया और अब यहां कोविड-19 का एक भी एक्टिव केस नहीं है. इसके बाद ऑलराउंडर जेम्स नीशम ने ट्वीट कर लोगों को बधाई दी.


न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि फिलहाल देश में इस महामारी का एक भी सक्रिय मामला नहीं है. स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डॉ. अशले बलूमफील्ड ने अपने बयान में कहा कि पिछले 17 दिनों से आज तक देश में कोरोना का कोई भी सक्रिय मामला सामने नहीं आया है। यह निश्चित तौर पर हमारी यात्रा का महत्वपूर्ण पड़ाव है, लेकिन जैसा कि हमने पहले कहा था, कोविड-19 के खिलाफ जंग से निपटने में निरंतर सतर्क रहने की आवश्यकता है। इसलिए हम आगे इस महामारी के खिलाफ काफी सतर्कता बरतेंगे.


जेम्स नीशम ने दी बधाई


इस जानकारी के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी जेम्स नीशाम ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''कोरोना वायरस फ्री न्यूजीलैंड! सभी को मुबारकबाद। एक बार फिर उन महान कीवी विशेषताओं की वजह से- योजना, दृढ़ संकल्प और टीम वर्क काम करते हैं।''






न्यूजीलैंड में थे कोरोना के 1,504 मामले


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि न्यूजीलैंड में कोरोना के कुल 1,504 मामलों की पुष्टि हुई थी. इस महामारी के कारण यहां 22 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी. प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डेन ने ऐलान किया है कि उनका देश लेवल-1 अलर्ट से आगे बढ़ेगा। अब न्यूजीलैंड में सोमवार आधी रात से शादियों, अंतिम संस्‍कार और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बिना किसी पाबंदी के शुरू किया जाएगा।


70 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से हो चुके हैं सक्रमित


कोविड-19 से अब तक पूरी दुनिया में 70 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं इस महामारी से चार लाख लोगों की मौत हुई है। भारत में अगर इस महामारी की बात करें तो यहां इससे ढ़ाई लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 7,200 लोगों की मौत हो चुकी है.


VVS लक्ष्मण ने 'हैरतअंगेज' युवराज को किया याद, बोले- उनका अटूट साहस लोगों के लिए प्रेरणादायक