WTC Final: विराट कोहली को फिर से कप्तानी करते देखना चाहते हैं रवि शास्त्री? जानिए पूर्व कोच ने क्यों कहा ऐसा
Ravi Shastri: पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने अपने एक बयान में कहा है कि पिछले साल जब रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट से पहले चोटिल हुए थे तो ऐसे में विराट को कप्तानी दी जानी चाहिए थी.
Ravi Shastri On Virat Kohli: भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली को लेकर दिए अपने बयान से सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. शास्त्री के अनुसार यदि नियमित कप्तान रोहित शर्मा किसी कारण से कोई मुकाबला नहीं खेलते हैं तो ऐसी स्थिति में विराट कोहली को उस मैच की अहमियत को देखते हुए टीम की कप्तानी सौंपी जानी चाहिए.
रवि शास्त्री ने ईएसपीएन क्रिकइंफो पर दिए अपने बयान में कहा कि जब इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल हम 5वां टेस्ट मैच खेलने गए थे तो यदि मैं वहां पर होता तो रोहित के बाहर होने के बाद विराट को कप्तानी के लिए चुनने का फैसला करता. मुझे विश्वास है कि राहुल द्रविड़ भी कुछ ऐसा ही करते. मैंने इसको लेकर उनसे बात नहीं की.
शास्त्री ने अपने बयान में आगे कहा कि मैं बोर्ड को उस समय यह सलाह देता कि विराट को इस मुकाबले के लिए कप्तानी देनी चाहिए, क्योंकि वह इस सीरीज के शुरुआती 4 मैचों का हिस्सा थे जब टीम 2-1 से सीरीज में आगे थी और इससे उन्हें भी बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी.
रोहित फिट नहीं होते तो विराट को दी जानी चाहिए कप्तानी
रवि शास्त्री ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के आगामी फाइनल मुकाबले को लेकर कहा अपने इस बयान में कहा कि, रोहित को इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी करनी चाहिए क्योंकि वह टीम के नियमित कप्तान हैं. इसके बावजूद यदि किसी कारणवश वह पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं तो ऐसी स्थिति में मैं विराट कोहली को यह जिम्मेदारी निभाते हुए देखना चाहता हैं.
भारतीय टीम को 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC का फाइनल मुकाबला खेलना है, जिसको लेकर चयनकर्ताओं ने 24 अप्रैल को टीम इंडिया का एलान भी कर दिया है.
यह भी पढ़ें...
IPL 2023: मोहम्मद सिराज ने पूरा किया डॉट गेंदों का अर्धशतक, जानें अब तक टॉप-5 में कौन-कौन शामिल