Virat Kohli On ODI Captaincy: टीम चयन से डेढ़ घंटे पहले विराट कोहली को आया फोन और सुना दिया गया ये फरमान
Virat Kohli Press Conference: वनडे टीम की कप्तानी से हटाए जाने पर आज विराट कोहली ने पहली प्रतिक्रिया दी. बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टेस्ट कप्तान ने कई खुलासे किए.
Virat Kohli On ODI Captaincy: दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले आज भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कई बड़े खुलासे किए. इसमें रोहित शर्मा के साथ अनबन, दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज़ में आराम, सौरव गांगुली का दावा और वनडे टीम की कप्तानी से हटाया जाना मुख्य बिंदु रहे. कोहली ने बताया कि उन्हें अचानक वनडे टीम की कप्तानी से हटाए जाने का फैसला सुनाया गया.
विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "टी20 की कप्तानी छोड़ने के बाद से 8 दिसंबर तक बीसीसीआई की तरफ से वनडे की कप्तानी को लेकर मुझसे कोई संपर्क नहीं किया गया. दक्षिण अफ्रीका के लिए टीम चुने जाने से डेढ़ घंटे पहले चयनकर्ताओं का फोन आया था. मुझे पहले टेस्ट टीम के बारे में बताया गया और बाद में वनडे की कप्तानी को लेकर फैसला सुना दिया. इसके बाद मैंने इसे स्वीकार कर लिया, क्योंकि मेरे पास कोई और विकल्प नहीं था."
विराट कोहली ने सौरव गांगुली के दावे को नकारा
सौरव गांगुली के बयान के उलट विराट कोहली ने कहा कि मेरे इस फैसले से किसी को कोई दिक्कत नहीं थी. मुझसे किसी ने नहीं कहा कि आप टी20 कप्तानी मत छोड़ो. उन्होंने कहा, "टी20 कप्तानी को छोड़ने की बात मैंने सबसे पहले BCCI से कही थी. उसको बहुत अच्छी तरह से रिसीव किया गया. किसी को कोई परेशानी नहीं हुई, मुझे ये नहीं कहा गया कि आप टी20 की कप्तानी मत छोड़िए, बल्कि मेरे उस फैसले की तारीफ की गई थी." वहीं विराट कोहली को वनडे टीम के कप्तान के पद से हटाए जाने के बाद एक इंटरव्यू में सौरव गांगुली ने कहा था, "हमने विराट कोहली से अनुरोध किया था कि टी20 कप्तान के तौर पर पद से नहीं हटें, लेकिन वह इस पद पर जारी नहीं रहना चाहते थे." गांगुली ने यहां तक कहा था कि उन्होंने खुद कोहली से टी20 कप्तानी नहीं छोड़ने की अपील की थी, लेकिन विराट वर्कलोड की बात करते हुए टी20 कप्तानी छोड़ने की बात पर अड़े रहे.
रोहित को लेकर ये बोले विराट
विराट कोहली ने साफ तौर पर कहा कि उनके और रोहित शर्मा के बीच किसी तरह की अनबन नहीं है. उन्होंने रोहित की तारीफ की और कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम में रोहित की कमी खलेगी. इससे पहले रोहित ने भी एक इंटरव्यू में कोहली की तारीफ कर उनके साथ बॉन्ड को मजबूत बताया था. हालांकि, पिछले दिनों कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि विराट और रोहित के बीच तकरार चल रही है.