IND vs ZIM: यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, 1 गेंद में ही 13 रनों पर पहुंचा दिया स्कोर; जानें कैसे बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल बैटिंग के लिए उतरे और मुकाबले की पहली ही गेंद पर स्कोर 13 रन पर पहुंच गया. तो आइए जानते हैं कि जायसवाल ने कैसे यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.
Yashasvi Jaiswal World Record: यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने वो कर दिया जो टी20 इंटरनेशनल में अब तक कोई नहीं कर सका. जायसवाल ने 1 गेंद में ही स्कोर 13 रन पहुंचा दिया था. अब आप भी सोच रहे होंगे कि 1 गेंद में 13 रन कैसे बन गए? यह रन मैच की पहली ही गेंद पर बने. इन 13 में 12 रन जायसवाल के खाते में आए और 1 रन एक्स्ट्रा था जो टीम के खाते में आया. इस तरह 1 लीगल डिलिवरी पर 13 रन बने. जायसवाल ने यह ऐतिहासिक कारनामा जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए पांचवें टी20 में किया.
भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज़ के आखिरी मुकाबले में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग के लिए उतरी भारतीय टीम की तरफ से यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल ओपनिंग पर आए. जायसवाल ने स्ट्राइक ली. जिम्बाब्वे की तरफ से पहला ओवर फेंकने के लिए कप्तान सिकंदर रज़ा आए.
रजा ने पहली गेंद फुलटॉस फेंक दी, जिस पर जायसवाल ने बल्ला धुमाते हुए डीप स्क्वॉयर लेग पर छक्का जड़ दिया. अंपायर ने सिकंदर रजा की इस गेंद को नो बॉल करार दिया. अब अगली गेंद फ्री हिट थी. फ्री हिट पर एक बार फिर जायसवाल ने छक्का जड़ दिया. इस तरह 12 रन 2 छक्कों से और 1 रन नो बॉल से मिला और मैच की पहली ही गेंद पर स्कोर 13 रन हो गया. बता दें कि इसी ओवर की चौथी गेंद पर जायसवाल बोल्ड होकर पवेलियन भी लौट गए थे.
टीम इंडिया ने 4-1 से जीती सीरीज़
गौरतलब है कि चौथे टी20 में जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज़ में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली थी. फिर शुभमन गिल की कप्तानी वाली मेन इन ब्लू ने पांचवें टी20 में जीत के साथ सीरीज़ 4-1 से खत्म की. पांचवें और आखिरी मैच में भारत ने 42 रनो से जीत अपने खाते में डाली थी. टीम इंडिया ने सिर्फ सीरीज़ का पहला मुकाबला गंवाया था. फिर टीम ने बाकी चारों मैचों में लगातार जीत हासिल की थी.
ये भी पढ़ें...
Watch: अनंत-राधिका की शादी में हार्दिक पांड्या ने मचाई धूम! मांगे दो 'टकीला', वीडियो वायरल