Rohit Sharma On Suryakumar Yadav: भारत ने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया. साउथ अफ्रीका को आखिरी ओवर में 16 रनों की दरकार थी. भारतीय फैंस की उम्मीदें टिकी थी हार्दिक पांड्या पर... इस ओवर की पहली ही गेंद पर डेविड मिलड ने बड़ा शॉट खेला, पहली नजर में लगा कि छक्का हो गया, लेकिन सूर्यकुमार यादव हार मानने वाले नहीं थे. सूर्यकुमार यादव ने बाउंड्री पर हैरतअंगेज कैच पकड़ लिया. वहीं, अब सूर्यकुमार यादव के कैच पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बयान आया है. भारतीय कप्तान ने बताया कि सूर्यकुमार यादव का कैच कितना अहम था?


दरअसल, भारत के कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे और गेंदबाजी कोच मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से उनके आवास पर मिले. इस दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भारतीय टीम के विजयी सदस्यों को शॉल और भगवान गणेश की मूर्ति भेंट की. इसके बाद रोहित शर्मा अपनी बात रख रहे थे. उन्होंने कहा कि अगर सूर्यकुमार यादव ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में डेविड मिलर का कैच नहीं पकड़ा होता तो वे उन्हें टीम से बाहर कर देते. जिसके बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत मंत्री हंस पड़े.


रोहित शर्मा मराठी में बात कर थे. उन्होंने मराठी में कहा कि सूर्यकुमार यादव ने कहा कि गेंद उनके हाथों में लगी, यह अच्छा हुआ कि ऐसा हुआ... उन्होंने कुछ देर रुककर कहा- नहीं तो वह टीम से बाहर हो जाता. हालांकि, यह रोहित शर्मा ने महज मजाक में कहा. बताते चलें कि इससे पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिले. इसके बाद मुंबई में ओपन बस परेड का हिस्सा बने.


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup के बाद ओलंपिक में लहराएगा तिरंगा? राहुल द्रविड़ ने पीएम मोदी से किया प्रॉमिस!


Rohit-Virat: रोहित शर्मा और विराट कोहली को BCCI ऐसे दे सम्मान, सुरेश रैना ने रखी खास डिमांड