Indian Team: न्यूज़ीलैंड दौर पर मौजूद भारतीय टीम बारिश से काफी परेशान दिखाई दे रही है. टी20 सीरीज़ के बाद अब वनडे सीरीज़ में भी बारिश खलल डाल रही है. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी वाली वनडे की भारतीय टीम में दो खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया गया, इसमें स्पीड मास्टर उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह शामिल थे. उमरान ने अपने पहले मैच में शानदार गेंदबाज़ी से सभी का दिल जीता. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में 2 विकेट हासिल किए. उमरान के डेब्यू के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम ज़ाफर ने उन्हें लेकर सलाह दी.
वनडे फॉर्मेट ज़्यादा सूट करता है
वसीम ज़ाफर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो पर बात करते हुए बताया कि कैसे उमरान को टी20 से ज़्यादा वनडे क्रिकेट सूट करता है. उन्होंने बात करते हुए कहा, “जैसे खेल बड़ा होता है, आपके पास बहुत अधिक कौशल होना चाहिए और यही कुछ चीज़ें हैं जो वो सीखेंगे. उमरान मलिक को टी20 से ज़्यादा वनडे फॉर्मेट सूट करता है. हमने आईपीएल में देखा है कि उसके पास इस प्रारूप में गेंदबाजी की तुलना में ज्यादा विविधताएं नहीं हैं. जब उसे सही लाइन और लेंथ हिट करने और शॉर्ट बॉल का अच्छी तरह से उपयोग करने की आवश्यकता होती है.”
अच्छा रहा वनडे डेब्यू
टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले में उमरान का वनडे डेब्यू ज़्यादा शानदार रहा. उन्होंने अपने डेब्यू मैच 10 ओवरों में 66 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. वहीं, टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करते हुए उमरान ने सिर्फ एक ओवर किया था, जिसमें उन्होंने 14 रन खर्च किए थे. इसके अलावा उन्हें कोई विकेट भी हाथ नहीं लगा था. इसके बाद दूसरा टी20 भी अच्छा नहीं गुज़रा था. उन्होंने 4 ओवरों में 42 रन खर्च करके सिर्फ एक विकेट झटका था.
ये भी पढ़ें...
IND vs NZ: रवि शास्त्री ने की सूर्यकुमार यादव की तारीफ, बोले- 'एबी डिवीलियर्स की तरह हैं बेस्ट'