भारतीय कप्तान विराट कोहली के डिमेरिट प्वाइंट में तीन अंको का इजाफा हुआ है और ऐसा लगातार अपना गुस्सा दिखाने के कारण हुआ है. पहली बार ये दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 2018 के टेस्ट मैच में हुआ और फिर इसके बाद आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ.
लेकिन अब विराट कोहली को अपना गुस्सा काबू में रखना होगा. क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद अब टीम इंडिया घर पर 2 अक्टूबर से टेस्ट मैच की सीरीज की शुरूआत करेगी. वहीं इसके बाद नवंबर में टीम बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 और दो टेस्ट मैच खेलेगी. इसके बाद वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का दौरा भी है.
क्रिकेट नियम की अगर बात करें तो एक खिलाड़ी को जब 24 महीने के दौरान 4 डिमेरिट प्वाइंट मिल जाते हैं तो वो खिलाड़ी हमेशा के लिए सस्पेंड हो जाता है. इसका मतबल ये हुआ कि अगर उन्हें अगले साल 16 जुलाई से पहले एक और डिमेरिट प्वाइंट मिलता है तो उन्हें बैन किया जा सकता है.
बता दें कि हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 मुकाबले में विराट कोहली ने अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेंड्रिक्स को कंधा मारा था. जिसके बाद उन्हें डिमेरिट प्वाइंट दे दिया गया.
विराट कोहली ने अगर एक बार और दिखाया मैदान पर अपना गुस्सा तो इंटरनेशल क्रिकेट से किए जा सकते हैं बैन
ABP News Bureau
Updated at:
26 Sep 2019 12:03 PM (IST)
विराट कोहली 3 डिमेरिट प्वाइंट के शिकार हो चुके हैं. अगर उन्हें अगले साल तक एक और डिमेरिट प्वाइंट मिलता है तो उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट से बैन किया जा सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -