IND vs AUS: फ्लाइट में व्यक्ति ने पूछा आपने 3 दिन में टेस्ट क्यों खत्म कर दिया? जानिए अश्विन ने उन्हें क्या जवाब दिया
Border-Gavaskar Trophy: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबलों में एकतरफा जीत दर्ज की जिसमें अश्विन और जडेजा की जोड़ी ने अहम भूमिका अदा की थी.
India vs Australia: भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले 2 मुकाबलों को सिर्फ 3 दिनों के अंदर खत्म करते हुए उसे अपने नाम कर लिया. दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी का कमाल एक बार फिर से देखने को मिला जब उन्होंने कंगारू टीम की दूसरी पारी को सिर्फ 113 रनों पर समेटने में अहम भूमिका अदा की.
इससे पहले टीम इंडिया ने इस सीरीज के पहले मुकाबले को पारी और 132 रनों से अपने नाम किया था. उस मैच में कंगारू टीम की पहली पारी जहां 177 रनों पर सिमट गई थी वहीं दूसरी पारी में वह सिर्फ 91 रन ही बनाने में कामयाब हो सके थे. इस मैच में भी अश्विन और जडेजा की जोड़ी ने कुल 15 विकेट अपने नाम किए थे.
अब रविचंद्रन अश्विन ने अपने ऑफीशियल यूट्यूब चैनल पर दूसरे टेस्ट मैच के बाद फ्लाइट में हुई एक घटना के बारे में जिक्र किया है. अश्विन ने बताया कि फ्लाइट में एक व्यक्ति जो मेरे साथ ही ट्रैवल कर रहा था उसने मुझसे पूछा कि आप लोग सिर्फ 3 दिनों के अंदर ही क्यों टेस्ट मैच को खत्म कर देते हैं? मुझे बुरा लगता है.
अश्विन ने इस पर उन्हें जवाब देते हुए कहा कि सर 2 चीजें जो काफी बदल गईं हैं वह एक खिलाड़ियों की मानसिकता जो सिर्फ तेज गेंदबाजी वाली पिच पर खेलना चाहते हैं और तेजी से रन बनाने की कोशिश करते हैं. आज के समय में खिलाड़ी पिच पर अधिक बिताने के बाद रन बनाने की कोशिश नहीं करते हैं. सिर्फ इन दोनों वजहों से हमें इसके बीच तुलना नहीं करनी चाहिए कि क्या बेहतर है. हमें कभी भी पीढ़ियों के बीच की तुलना नहीं करनी चाहिए.
यह दोनों ही मैच 3 दिन में नहीं खत्म होने चाहिए
रविचंद्रन अश्विन ने उस व्यक्ति को आगे जवाब देते हुए कहा कि यह दोनों ही टेस्ट मैच 3 दिनों के अंदर खत्म नहीं होने चाहे थे. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं इस टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 9 मार्च से अहमदाबाद के मैदान पर होगा.
यह भी पढ़े