लंबे इंतजार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पहले डे-नाइट टेस्ट का सपना पूरा होता दिख रहा है. भारतीय टीम 2018 में अपने घरेलू सीजन में पहला डे-नाइट टेस्ट खेल सकती है.


बीसीसीआई के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय टीम अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला पिंक बॉल टेस्ट खेलेगी. खबरों की मानें तो बीसीसीआई ने हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को पहले डे-नाइट टेस्ट के लिए चुना है.


हालाकि इस बात पर मुहर प्रशासकों की समिति ही लगाएगी कि भारत डे-नाइट टेस्ट में उतरे या नहीं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक टेस्ट के इस बदलाव का विरोध ही किया है क्योंकि उन्हें लगता है कि इस बदलाव से कुछ भी हासिल होने वाला नहीं है.


इससे पहले भारत के दो-तीन होम सीरीज में डे-नाइट टेस्ट की बात उठी थी लेकिन बोर्ड ने इसे स्वीकार नहीं किया. डे-नाइट टेस्ट की तैयारियों के लिए भारतीय बोर्ड ने दलीप ट्रॉफी का फॉर्मेट भी बदला लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टेस्ट क्रिकेट के इस फॉर्मेट में बदलाव की कोशिश नहीं की.


भारत को इस साल अपने घर में तीन ही टेस्ट मैच खेलने हैं जिसमें पहला टेस्ट अफगानिस्तान के साथ जून में होगा, जो इस फॉर्मेट में अपना डेब्यू करेगी. इसके बाद अक्टूबर में वेस्टइंडीज की टीम भारत का दौरा करेगी जहां दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी.


अब तक कुल 10 डे-नाइट टेस्ट खेले जा चुके हैं जिसमें टेस्ट खेलने वाले 8 देशों ने शिरक्त की है. सिर्फ भारत और बांग्लादेश को अपने पहले डे-नाइट टेस्ट खेलने का इंतजार है.