डरबन: एडेन मार्कराम के जुझारू पारी के बावजूद साउथ अफ्रीका की हार नहीं टल पाई है. 143 रन बनाकर मार्कराम के आउट होते हुए मिशेल स्टार्क ने साउथ अफ्रीका के निचले क्रम को बिखेर कर रख दिया है जिससे ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट मैच में जीत सिर्फ एक विकेट दूर है.


साउथ अफ्रीका ने 417 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए खराब रोशनी के कारण चौथे दिन खेल समाप्त किये जाने तक नौ विकेट पर 293 रन बना लिए हैं. साउथ अफ्रीकी टीम अभी लक्ष्य से 124 रन पीछे है.


मार्कराम ने 143 रन बनाकर अपने पिछले सर्वोच्च स्कोर की बराबरी की. उन्होंने थेनिस डि ब्रूएन (36) के साथ पांचवें विकेट के लिये 87 रन जोड़कर साउथ अफ्रीका को चार विकेट पर 49 रन के स्कोर से उबारा. बाद में मार्कराम और क्विटंन डिकॉक (नाबाद 81) ने छठे विकेट के लिये 147 रन की साझेदारी करके साउथ अफ्रीका की उम्मीद जगायी. स्टंप उखड़ने के समय डिकॉक के साथ मोर्ने मोर्कल खेल रहे थे. उन्होंने अब तक 27 गेंदों सामना किया है लेकिन खाता नहीं खोला है.


ऑस्ट्रेलिया ने सुबह अपने कल के स्कोर नौ विकेट पर 213 रन से आगे खेलते हुए अपनी दूसरी पारी में 227 रन बनाये थे. इस तरह से उसने साउथ अफ्रीका के सामने 417 रन का लक्ष्य रखा था.


ओपनर बल्लेबाज मार्कराम ने पांच घंटे 40 मिनट तक क्रीज पर पांव जमाये रखे. उन्होंने अपने करियर का तीसरा शतक पूरा किया लेकिन दिन के अंतिम क्षणों में मिशेल मार्श उनकी एकाग्रता भंग करने में सफल रहे जिनकी गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर टिप पेन के दस्तानों में पहुंची. मार्कराम ने 218 गेंदें खेली और 19 चौके लगाये.


इसके बाद मिशेल स्टार्क ने अपने एक ओवर में वर्नोन फिलैंडर (छह), केशव महाराज (शून्य) और कैगिसो रबादा (शून्य) को पवेलियन भेजा. स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने 74 रन देकर चार विकेट लिये हैं. स्टार्क ने अपनी अंतिम दो गेंदों पर विकेट लिये हैं और उनके पास कल हैट्रिक पूरी करने का मौका रहेगा.


जोश हेजलवुड ने दो तथा मिशेल मार्श और पैट कमिन्स ने एक-एक विकेट लिया है. ऑफ स्पिनर नाथन लियोन को पहले विकेट की तलाश है.


साउथ अफ्रीका की शुरूआत अच्छी नहीं रही. उसे लंच से पहले चार झटके लगे. डीन एल्गर (नौ), हाशिम अमला (आठ), एबी डिविलियर्स (शून्य) और कप्तान फाफ डुप्लेसिस (चार) दोहरे अंक में पहुंचने में नाकाम रहे.


डि ब्रूएन दूसरे सत्र में वह आउट होने वाले अकेले बल्लेबाज थे. अपना चौथा टेस्ट मैच खेल रहे डि ब्रूएन ने हेजलवुड की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दिया.


मार्कराम और एल्गर ने पहले विकेट के लिये 29 रन जोड़े. एल्गर ने मिशेल स्टार्क की गेंद पर विकेटकीपर टिम पेन को कैच दिया. अमला दूसरी पारी में शून्य पर आउट होने से तो बच गये लेकिन हेजलवुड ने उन्हें पगबाधा आउट करके इस स्टार बल्लेबाज की खराब फार्म बनाये रखी.


साउथ अफ्रीका को करारा झटका तब लगा जब पहली पारी में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले डिविलियर्स रन आउट हो गये.


मार्कराम ने आफ स्पिनर नाथन लियोन की गेंद स्क्वायर लेग पर खेल लेकिन वह डिविलियर्स के कहने पर भी रन के लिये नहीं दौड़े. डिविलियर्स को वापस लौटना पड़ा लेकिन जब तक वह क्रीज पर पहुंचते डेविड वार्नर का थ्रो लियोन के पास पहुंच गया था. कमिन्स ने अपनी तीसरी गेंद पर डुप्लेसिस को बोल्ड किया.