एक्सप्लोरर
Advertisement
सिर्फ भारतीय टीम ही ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हरा सकती है: माइकल वॉन
इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम धीरे धीरे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी भारत के करीब आ रही है लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का कुछ और ही कहना है. ऑस्ट्रेलिया ने इस साल अपने घर में पांच टेस्ट खेले हैं, जिसमें से उसने चार में जीत दर्ज की है जबकि एक ड्रॉ रहा है.
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरा टेस्ट भी अपने नाम कर लिया है और सीरीज 2-0 से जीत ली. इस दौरान टीम ने पाकिस्तान को एक पारी और 48 रनों से हरा दिया. पाकिस्तान की टीम पहले इनिंग्स में 589 रनों पर सिर्फ 3 विकेट ही लेने में कामयाब हो पाई. ये एक डे नाइट टेस्ट मैच था जिसे गुलाबी गेंद से खेला गया था. इस दौरान डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 7वें ऐसे बल्लेबाज बन गए जिन्होंने तीहरा शतक जड़ा. इस सीरीज में स्टीव स्मिथ ज्यादा कमाल नहीं कर पाए. पाकिस्तान की ये अब तक की विदेश में सबसे बड़ी हार है.
बता दें कि इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम धीरे धीरे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी भारत के करीब आ रही है लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का कुछ और ही कहना है. ऑस्ट्रेलिया ने इस साल अपने घर में पांच टेस्ट खेले हैं, जिसमें से उसने चार में जीत दर्ज की है जबकि एक ड्रॉ रहा है.
ऑस्ट्रेलिया को यह ड्रॉ भारत के खिलाफ खेलना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया की इस शानदार प्रदर्शन पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि केवल भारत ही एक ऐसी टीम है जो मौजूदा समय में आस्ट्रेलिया को उसके घर में हरा सकती है.
वॉन ने पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच समाप्त हुए दूसरे टेस्ट मैच के बाद ट्विटर पर लिखा, "ऑस्ट्रेलिया को इन परिस्थितियों में हराने के लिए सिर्फ भारत के पास ही उपकरण मौजूद है." भारतीय टीम अगले साल आस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है.
ऑस्ट्रेलिया की अपने घर में पाकिस्तान के खिलाफ यह लगातार पांचवीं सीरीज जीत है और हर बार कंगारूओं ने पाकिस्तान का सूपड़ा साफ किया है. वहीं, पाकिस्तान की ऑस्ट्रेलिया में यह लगातार 14वीं टेस्ट हार है. इस मैदान पर पाकिस्तान की यह दूसरी हार है. ऑस्ट्रेलिया की टीम इस साल में घर में एक भी मैच नहीं हारी है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बिहार
चुनाव 2024
क्रिकेट
टेलीविजन
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion