Ashwin और रवि बिश्नोई के लिए अहम है एशिया कप, किसी एक को ही मिलेगा वर्ल्ड कप का टिकट
Asia Cup: एशिया कप के लिए टीम इंडिया में चार स्पिनर्स को जगह मिली है. लेकिन वर्ल्ड कप की टीम में तीन से ज्यादा स्पिनर्स नहीं होंगे.
Asia Cup 2022: 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए टीम इंडिया में चार स्पिनर्स को जगह दी गई है. आर अश्विन ( R Ashwin) के साथ युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) भी भारत के स्पिन डिपार्टमेंट का हिस्सा हैं. लेकिन इन दोनों में से किसी एक को ही इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह मिलेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक एशिया कप में अश्विन और बिश्नोई के प्रदर्शन पर सिलेक्टर्स की पैनी नज़र रहेगी.
युजवेंद्र चहल फिलहाल टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के नंबर वन स्पिनर हैं. इसके अलावा अपनी बल्लेबाजी की वजह से रवींद्र जडेजा की भी टीम इंडिया में जगह पक्की है. चूंकि ऑस्ट्रेलियाई पिचें तेज गेंदबाजों के लिए अधिक मददगार होती हैं इसलिए बीसीसीआई तीन से ज्यादा स्पिनर्स को टीम में जगह नहीं देगी.
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज में अश्विन और बिश्नोई दोनों का ही प्रदर्शन अच्छा रहा है. अश्विन ने इस सीरीज में तीन विकेट लिए जबकि बिश्नोई तीन मैचों में ही 8 विकेट लेने में कामयाब रहे.
बिश्नोई का दावा इसलिए कमजोर
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हालांकि आर अश्विन को टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया का अहम हिस्सा मानते हैं. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के लिए चार साल बाद अश्विन की टीम इंडिया में वापसी हुई थी. अश्विन ने आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 12 विकेट लिए और बल्ले से 191 रन भी बनाए. इतना ही नहीं अश्विन का इकॉनिमी रेट भी 8 रन प्रति ओवर से नीचे रहता है.
वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ मिले मौके को रवि बिश्नोई भुनाने में पूरी तरह से कामयाब रहे. उन्होंने तीन मैचों में ही 8 विकेट हासिल किए. इसके साथ ही बिश्नोई का इकॉनिमी रेट भी 8.44 का ही रहा है. इस साल आईपीएल के 14 मैचों में बिश्नोई 13 विकेट लेने में कामयाब रहे थे. लेकिन टीम में पहले ही लेग स्पिनर के रूप में चहल के होने की वजह से बिश्नोई का दावा थोड़ा कमजोर पड़ सकता है.
ICC T20 Rankings: टी20 रैंकिंग में बाबर आजम की बादशाहत कायम, सूर्यकुमार दूसरे नंबर है बरकरार