Two Test Sixes On Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह पर टेस्ट क्रिकेट में किसी बल्लेबाज ने 1,112 दिन और 4,483 गेंदों के बाद छक्का लगाया. यह कमाल ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज सैम कोनस्टास ने किया. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा टेस्ट मेलबर्न में खेला जा रहा है. इसी मैच में बुमराह के ऊपर लंबे वक्त बाद टेस्ट फॉर्मेट में छक्के लगे. ऑस्ट्रेलिया के कोनस्टास ने बुमराह पर 2 छक्के लगाए. तो आइए जानते हैं कि इससे पहले बुमराह पर टेस्ट क्रिकेट में किस-किस बल्लेबाज ने 2 छक्के लगाए हैं. 


बता दें कि कोनस्टास से पहले सिर्फ एक ही बल्लेबाज ने बुमराह के ऊपर टेस्ट में दो छक्के लगाए थे. अब कोनस्टास ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए. इससे पहले सिर्फ इंग्लैंड के जोस बटलर ने ही टेस्ट में बुमराह के ऊपर दो छक्के लगाए हैं. यहां एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गज बल्लेबाज ने भी बुमराह के ऊपर टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ एक छक्का जड़ा है. इसके अलावा बाकी बल्लेबाज ने बुमराह के ऊपर सिर्फ एक-एक छक्का ही लगाया है. 


बुमराह ने अब तक अपने टेस्ट करियर में सिर्फ 09 छक्के खाए हैं. टेस्ट में बुमराह पर सैम कोनस्टास से पहले आखिरी छक्का ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन ने 2021 में लगाया था. 


टेस्ट में बुमराह के ऊपर छक्के लगाने वाले बल्लेबाज 


एबी डिविलियर्स- 1 छक्का (2018)
आदिल रशीद- 1 छक्का (2018)
मोईन अली- 1 छक्का (2018)
जोस बटलर- 2 छक्के (2018)
नाथन लियोन- 1 छक्का (2020)
कैमरून ग्रीन- 1 छक्का (2021)
सैम कोनस्टास 2 छक्के (2024)


सैम कोनस्टास ने बुमराह के ओवर में लिए सबसे ज्यादा रन 


सैम कोनस्टास ने पहली पारी के 11वें ओवर बुमराह के ऊपर 18 जड़े. यह बुमराह के टेस्ट करियर का सबसे महंगा ओवर रहा. इससे पहले बुमराह के टेस्ट करियर का सबसे महंगा 16 रन का ओवर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न के मैदान पर ही आया था. गौर करने वाली बात यह है कि 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ वाइजैग में खेले गए टेस्ट में भी बुमराह ने एक ओवर में 16 रन खर्चे थे.


 


ये भी पढ़ें...


विराट कोहली से हुई टक्कर पर क्या बोले Sam Konstas? पहला दिन खत्म होने के बाद दिया रिएक्शन