IND vs PAK: भारत-पाक मैच के बाद बोले कपिल देव, ‘सिर्फ विराट ही इंडिया को मैच जिता सकता था’
IND vs PAK: भारत-पाक मैच के बाद पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने विराट कोहली को लेकर बात करते हुए कहा कि सिर्फ विराट ही यह मैच जिता सकता था.
![IND vs PAK: भारत-पाक मैच के बाद बोले कपिल देव, ‘सिर्फ विराट ही इंडिया को मैच जिता सकता था’ Only Virat Kohli Could Have Won The Game For India And He Did It Former Captain Kapil Dev Said After IND vs PAK Match In T20 World Cup 2022 IND vs PAK: भारत-पाक मैच के बाद बोले कपिल देव, ‘सिर्फ विराट ही इंडिया को मैच जिता सकता था’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/25/72a3145d492517997e9d59e1695167b01666681699110582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs PAK, Kapil Dev On Virat Kohli: भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर, रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. यह एक रोमांच से भरपूर और सांसें रोक देने वाला मैच था. आखिरी गेंद तक चले इस मैच में भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीत हासिल की. इस मैच टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक मैच जिताऊ पारी खेली. उन्होंने 53 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाए. उनकी इस पारी में कुल 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. विराट की इस पारी के बाद पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने अपना रिएक्शन दिया.
विराट ही जिता सकता था मैच
कपिल देव ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए कहा, “सिर्फ विराट कोहली ही भारत को मैच जिता सकता था और उसने जिताया.” पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में विराट कोहली नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने आए थे और वो नाबाद लौटे थे. इस मैच के ज़रिए विराट कोहली और टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अच्छी शुरुआत की.
विराट-पांड्या की साझेदारी ने जिताया मैच
टीम इंडिया ने रनों का पीछा करते हुए महज़ 31 रनों पर 4 विकेट खो दिए थे. नंबर पांच पर बल्लेबाज़ी करने आए हार्दिक पांड्या ने विराट कोहली के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 113 रनों की पार्टनरशिप की. दोनों की ये पार्टनरशिप 20वें ओवर तक चली. हालांकि, आखिरी ओवर में हार्दिक ने अपना विकेट गवा दिया, लेकिन क्रीज़ पर मौजूद विराट कोहली ने टीम इंडिया को मैच जिताया. गौरतलब है कि विराट कोहली को उनकी इस पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ से नवाज़ा गया.
इसके अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाज़ी के अलावा गेंदबाज़ी में भी कमाल प्रदर्शन किया. हार्दिक ने गेंदबाज़ी कराते हुए 4 ओवरों में 30 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. हार्दिक ने पाकिस्तानी ऑलराउंडर शादाब खान (5), हैदर अली (2) और मोहम्मद नवाज़ (9) को अपना शिकार बनाया.
ये भी पढ़ें....
नॉन स्ट्राइकर रन आउट पर हार्दिक पांड्या ने दिया बड़ा बयान, बोले- ऐसी खेल की भावना का मैं....
Serena Williams के रिटायरमेंट की अफवाहों पर लग गया विराम, लीजेंड टेनिस प्लेयर ने कर दिया यह एलान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)