IND vs NZ: भारतीय टीम का न्यूजीलैंड दौरा 18 नवंबर से शुरू हो रहा है. दौरे की शुरुआत तीन मैचों की टी20 सीरीज के साथ होनी है जिसके लिए हार्दिक पंड्या को टीम का कप्तान बनाया गया है. इस सीरीज के लिए अधिकतर अनभुवी खिलाड़ियों को आराम दिया गया है और युवाओं को मौके मिले हैं. भारत ने सीरीज के लिए जो टीम चुनी है उसमें ओपनिंग जोड़ी बनाना हार्दिक और कोच वीवीएस लक्ष्मण के लिए मुश्किल हो सकता है.
क्यों ओपनिंग होगी चिंता का विषय?
इस सीरीज के लिए जो टीम चुनी गई है उसमें दो ही ऐसे बल्लेबाज हैं जो टी20 में लगातार ओपनिंग करते आए हैं. ईशान किशन और शुभमन गिल के पास ओपनिंग का अच्छा अनुभव है, लेकिन गिल का डेब्यू होगा इस बात की कोई गारंटी नहीं है. इन बल्लेबाजों को छोड़ दें तो टीम में ओपनिंग का अच्छा अनुभव रखने वाले बल्लेबाजों की कमी है. दीपक हूडा और सूर्यकुमार यादव कुछ मौकों पर ओपनिंग कर चुके हैं, लेकिन हर बार प्रयोग नहीं किया जा सकता है.
क्या सूर्यकुमार को मिलेगी जिम्मेदारी?
सूर्यकुमार यादव ने यह साफ किया है कि वह किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं. वर्तमान टीम में मध्यक्रम के लिए अच्छे बल्लेबाज हैं तो सूर्यकुमार को प्रमोशन मिल सकता है. किशन के साथ सूर्यकुमार को पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. यदि ऐसा होता है तो मध्यक्रम में दीपक हूडा, संजू सैमसन, ऋषभ पंत टीम को संभाल सकते हैं. निचले क्रम में कप्तान हार्दिक खुद फिनिशर की भूमिका में दिख सकते हैं. सूर्यकुमार को इसलिए भी मौका दिया जा सकता है क्योंकि ओपनिंग में दोनों छोर से ऐसे बल्लेबाज नहीं उतारे जा सकते जिन्होंने लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है.
यह भी पढ़ें:
IND vs NZ: T20I में भारत या न्यूजीलैंड कौन है किस पर भारी, जानिए हेड टू हेड आंकड़े