एक्सप्लोरर
Advertisement
BPXI vs SA: बारिश की भेंज चढ़ा पहले दिन का खेल, रोहित को नहीं मिला प्रेक्टिस का मौका
दक्षिण अफ्रीका और बोर्ड प्रेज़िडेंट इलेवन के बीच खेले जाने वाले तीन दिवसीय मैच का पहला दिन आज बारिश की भेंट चढ़ गया.
2 अक्टूबर से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुरु होने जा रही टेस्ट सीरीज़ से पहले आज क्रिकेटप्रेमियों के लिए निराश करने वाली खबर आई है. आंध्र पदेश के विजयानगरम में दक्षिण अफ्रीका और बोर्ड प्रेज़िडेंट इलेवन के बीच खेले जाने वाले तीन दिवसीय मैच का पहला दिन आज बारिश की भेंट चढ़ गया.
बारिश के कारण पीवीजी राजू एसीए खेल परिसर में लंच के बाद सत्र में पहले दिन का खेल रद्द करने की घोषणा कर दी गई. इस मैच का पहला दिन निराश होने की सबसे बड़ी वजह भारतीय फैंस के लिए ये रही कि वो आज भारतीय टीम के स्टार रोहित शर्मा को इस मैच में प्रेक्टिस करते देखना चाहते थे.
रोहित शर्मा बोर्ड प्रेज़िडेंट इलेवन टीम के कप्तान हैं और 2 अक्टूबर से शुरु होने वाली सीरीज़ का भी हिस्सा हैं.
पिछले लंबे समय से केएल राहुल की खराब फॉर्म की वजह से उन्हें टेस्ट टीम से बाहर रखा गया है. जबकि रोहित शर्मा को टीम में बतौर ओपनर चुना गया है. वनडे और टी20 में कमाल करने के बाद अब रोहित शर्मा से टेस्ट में सफल होने की उम्मीद की जा रही है.
जिसके लिहाज़ से रोहित के लिए प्रेक्टिस मैच बेहद ज़रूरी है.
दो अक्टूबर से विशाखापत्तनम में शुरू हो रहे पहले टेस्ट से पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिये यह एकमात्र अभ्यास मैच है। भारत की धरती पर भारत को चैलेंज करने के लिए दक्षिण अफ्रीका के लिए भी इस मैच में प्रेक्टिस करना ज़रूरी था.
भारतीय टेस्ट टीम में जो खिलाड़ी शामिल हैं, उनमें से रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल और उमेश यादव ये मैच खेल रहे हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
ओटीटी
आईपीएल
Advertisement