अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो के साथ अपनी साझेदारी को सितंबर 2023 तक बढ़ाने की गुरुवार को घोषणा की. इस साझेदारी के तहत ओप्पो अब आईसीसी और इससे जुड़ी सभी आईसीसी टूर्नामेंटों का आधिकारिक मोबाइल हैंडसेट और हेडसेट साझीदार बना रहेगा.

इन टूर्नामेंटों में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2020 और ऑस्ट्रेलिया में अगले साल होने वाले पुरूष और महिला टी-20 विश्व कप भी शामिल है.

इस करार की घोषणा के बाद आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी ने कहा, "हम ओप्पो को बोर्ड में आईसीसी और इसकी टूर्नामेंटो के वैश्विक साझेदार के तौर पर कुछ साल और आने से काफी खुश हैं. एक खेल के रूप मे हमें अपने डिजीटल अप्रोच पर गर्व है और यह ओप्पो को इस तरह की टेक्नॉलोजी के लिए एक नई सोच प्रदान करता है."