सौजन्य: AFP


चेन्नई: आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने कहा कि उनकी टीम में कुछ बेजोड़ फील्डर हैं जो कि भारत के खिलाफ पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान दबाव की परिस्थितियों में मैच का पासा पलट सकते हैं.



हेड ने कहा, ‘‘फील्डिंग से आप मैच हार या जीत सकते हो. आस्ट्रेलिया को अपने फील्डिंग पर गर्व है और हमने इस कौशल पर कड़ी मेहनत की है.’’ 



उन्होंने कहा,‘‘हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम दबाव की परिस्थितियों में अपना सर्वश्रेष्ठ फील्डिंग करें. हमारे पास कुछ बेहतरीन फील्डर हैं. हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने फील्डिंग के दम पर मैच जीत सकते हैं.’’ हेड ने कहा कि वह बल्लेबाजी में ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी का मौका मिलने से खुश हैं और 17 सितंबर से शुरू होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला में भी ऐसा करना चाहते हैं. 



बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच में 65 रन की आकर्षक पारी खेलने वाले हेड ने कहा,‘‘मैं ऐसी संभावना को लेकर उत्साहित हूं. उम्मीद है कि मुझे बल्लेबाजी में ऊपरी क्रम में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी का मौका मिलेगा.’’ उन्होंने कहा,‘‘मैंने टीम में वापसी की है और मैं आत्मविश्वास से भरा हूं. अभ्यास मैच में क्रीज पर कुछ समय बिताना अच्छा रहा.’’ 



बल्लेबाजी लाइनअप के बारे में हेड ने कहा,‘‘हमारे पास डेविड (वार्नर) और स्टीव स्मिथ हैं जो शानदार फार्म में हैं. टीम में मैथ्यू वेड भी है. उस दिन मार्कस स्टोइनिस ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी और जेम्स फॉकनर पूर्व में ऐसा करते रहे हैं. ’’ 



उन्होंने कहा,‘‘हम वास्तव में एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं है. अधिकतर बल्लेबाजों ने अभ्यास मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया और गेंदबाजों ने भी बेहतर खेल दिखाया था.’’ हेड से पूछा गया कि मध्यक्रम में ग्लेन मैक्सवेल के साथ बल्लेबाजी करना कितना महत्वपूर्ण है, उन्होंने कहा, ‘‘एक बार जब सलामी जोड़ी अच्छी नींव रख लेती है तो उम्मीद है कि मैं और ग्लेन पारी के दूसरे भाग में वही काम करने में सफल रहेंगे.’’ हेड ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की भी तारीफ की जो आईपीएल फ्रेंचाइजी आरसीबी में उनके साथी हैं.



उन्होंने कहा, ‘‘उनका (विराट) की कार्य पद्धति बहुत अच्छी है. मेरा मानना है कि मैच वाले दिन वह पूरी तरह से उसमें ढल जाता है. वह परिस्थितयों के अनुसार बहुत अच्छा खेलता है और बहुत जल्द उनसे तालमेल बिठाता है.’’