OUT? अब आईसीसी को देना पड़ा जवाब
सोशल मीडिया पर आपने भी इस वीडियो को जरूर देखा होगा. क्रिकेट के फैन हैं तो दिल खोल कर हंसी भी आई होगी.
सोशल मीडिया पर आपने भी इस वीडियो को जरूर देखा होगा. क्रिकेट के फैन हैं तो दिल खोल कर हंसी भी आई होगी. पाकिस्तान के सिंध में खेले जा रहे एक क्रिकेट मैच के दौरान अजीबो-गरीब तरीके से बल्लेबाज को आउट होते दिखाया गया.
वीडियो में दिख रहा है कि बल्लेबाज गेंद को जोरदार तरीके से हिट करता है लेकिन गेंद बल्ले पर लगकर कुछ दूर ही टप्पा खाती है और बैक स्पिन करती है,बल्लेबाज उसे रोकने की पूरी कोशिश करता है लेकिन गेंद विकेट से जा टकराती है.
बल्लेबाज खुद आउट होने के बाद बल्ला देने को तैयार नहीं था. काफी बहस होती भी दिखी औऱ फिर अंत में बल्लेबाज को अपना विकेट गंवाना पड़ा लेकिन इस पर आईसीसी क्या सोचता है.
एक क्रिकेट फैन हमजा ने वीडियो में आईसीसी को टैग कर उनकी राय इस विकेट पर मानी.
आईसीसी ने ट्वीट किया, हमजा नामके एक फैन ने आज वीडियो भेजा और आईसीसी से नियम पूछा...आईसीसी ने नियम 32.1(प्लेड ऑन) का हवाला देते हुए उसे आउट करार दिया और लिखा वेरी अनलकी बल्लेबाज आउट है.
A fan named Hamza sent this video to us this morning asking for a ruling.
— ICC (@ICC) May 22, 2018
Unfortunately for the (very unlucky) batsman, law 32.1 confirms... Out! ☝ pic.twitter.com/y3Esgtz48x