नई दिल्ली: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के टेस्ट और वनडे कप्तान जेसन होल्डर को कैरेबियाई प्रीमियर लीग में अगले सीजन के लिए बड़ी जिम्मेदारी मिली है. होल्डर को सीपीएल में बारबाडोस ट्रिडेंट का कप्तान बनाया गया है. जेसन होल्डर को केरॉन पोलार्ड की जगह कप्तानी सौंपी गई है.


पोलार्ड मौजूदा समय में इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल रहे हैं. पोलार्ड का प्रदर्शन इस सीजन में बेदह ही निराशाजनक रहा है. अबतक खेले गए 6 मैचों में पोलार्ड सिर्फ 63 रन बना पाए हैं जिसमें उनका सार्वधिक स्कोर 28 रन रहा है.


वहीं मुंबई इंडियंस की टीम 6 मैचों में सिर्फ 1 में जीत दर्ज कर पाई है और पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है.


कप्तान के तौर नियुक्ति होने के बाद होल्डर ने कहा, उनका ध्यान ट्रिडेंट्स के आसपास चीजों को बदलने पर होगा, जो पिछले सीजन में पांचवें स्थान पर रही थी, ट्रिडेंट्स 10 मैचों में से सिर्फ चार में जीत दर्ज कर पाई थी.'


होल्डर ने कहा, "मुझे इस सीज़न के लिए हीरो सीपीएल में वापस आने से खुशी है और मेरी कोशिश होगी कि इस नए सीजन में टीम के लिए बेहतर कर करुं. हमारे पास इस साल टीम में कई ऐसे लोकल प्येलर हैं जो टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे."


सीपीएल के पिछले सीजम में वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड दौरे पर थी जिसकी वजह होल्डर इस लीग में नहीं खेल पाए थे. 26 साल के होल्डर वेस्टइंडीज के लिए 56 वनडे और 21 टेस्ट मैचों में कप्तानी कर चुके हैं.


सीपीएल का यह सीजन 8 अगस्त से 16 सितंबर तक खेला जाएगा. सीपीएल का मौजूदा चैंपियन ट्रिनाबागो नाइट राइडर्स है.