मुंबई: पूर्व भारतीय बल्लेबाज प्रवीण आमरे को पूरा विश्वास है कि उनका शिष्य अजिंक्य रहाणे हाल में खराब फॉर्म के बावजूद साउथ अफ्रीका में अच्छा प्रदर्शन करेगा.

आमरे ने पत्रकारों से कहा, ‘‘एक क्रिकेटर के लिये जो कुछ भी बीत गया वह इतिहास होता है. वह साउथ अफ्रीका जा रहा है और उसे इस पर गौर करना चाहिए कि अपने पिछले अफ्रीकी दौरे में उसका औसत 65 से भी अधिक था. ’’

उन्होंने डा. दयाल फाउंडेशन के पुरस्कार समारोह से इतर कहा, ‘‘मेरा मानना है कि भारत विशेषकर चयनकर्ताओं को उस (रहाणे) पर काफी विश्वास है और यही वजह है कि वह उप कप्तान है. वह अपनी जिम्मेदारियों से अच्छी तरह वाकिफ है. मुझे पूरा विश्वास है कि अगले महीने में वह वैसा ही प्रदर्शन करेगा जैसा कि लोग उससे चाहते हैं. ’’

रहाणे के बचपन के कोच आमरे ने कहा कि यह भी जानना जरूरी है कि उनकी बल्लेबाजी में कहां सुधार की जरूरत है.

उन्होंने कहा, ‘‘हम एक टीम के रूप में काम करते हैं. जब वह सफल रहा तो उसने प्रत्येक पारी में शतक बनाया और आपने उसे बधाई दी. अब जब वह खराब दौर से गुजर रहा है तो यह पता करना भी मेरा काम है कि क्या गलत हो रहा है. मुझे लगता है कि इसका पता करना और उसे चुनौतियों के लिये तैयार करना मेरा काम है. ’’