न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए हाल ही में टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हर डिपार्टमेंट में मात दी. ऐसे में न्यूजीलैंड की योजना यही है कि उसने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जो जो चीजें सीखी वो भारतीय टीम के साथ इस्तेमाल करे. अगले महीने से टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज होने वाली है.

न्यूजीलैंड की टीम को इससे पहले लगातार 6 सीरीज में जीत मिली थी लेकिन ये सबकुछ तब बदल गया जब टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई. वहीं टीम को पहले पर्थ में 296 रनों से हार मिली तो वहीं मेलबर्न में 247 और सिडनी में 279 रन. इस दौरान एक तरफ जहां न्यूजीलैंड के बेस्ट खिलाड़ी यानी की लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट चोटिल हुए तो वहीं सीरीज खत्म होने तक कई खिलाड़ी बिमार भी पड़े.


हार के बाद न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टॉम लाथम ने कहा था कि हार के बाद हम काफी उदास हैं. हम याही काफी उम्मीदों के साथ आए थे लेकिन अंत में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने हमसे बेहतर खेला.

भारतीय टीम को लेकर न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने कहा कि हमें लाल गेंद से वापसी करनी होगी और भारत के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा.