न्यूजीलैंड की टीम को इससे पहले लगातार 6 सीरीज में जीत मिली थी लेकिन ये सबकुछ तब बदल गया जब टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई. वहीं टीम को पहले पर्थ में 296 रनों से हार मिली तो वहीं मेलबर्न में 247 और सिडनी में 279 रन. इस दौरान एक तरफ जहां न्यूजीलैंड के बेस्ट खिलाड़ी यानी की लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट चोटिल हुए तो वहीं सीरीज खत्म होने तक कई खिलाड़ी बिमार भी पड़े.
हार के बाद न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टॉम लाथम ने कहा था कि हार के बाद हम काफी उदास हैं. हम याही काफी उम्मीदों के साथ आए थे लेकिन अंत में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने हमसे बेहतर खेला.
भारतीय टीम को लेकर न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने कहा कि हमें लाल गेंद से वापसी करनी होगी और भारत के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा.