The Hundred Mens Final 2024 Oval Invincibles vs Southern Brave: ओवल इनविंसिबल्स (Oval Invincibles) ने लगातार दूसरी बार 'द हंड्रेड मेंस' (The Hundred Mens 2024) का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. फाइनल में ओवल इनविंसिबल्स ने साउदर्न ब्रेव (Southern Brave) को 17 रनों से शिकस्त दी. इस जीत के साथ ओवल इनविंसिबल्स मेंस हंड्रेड के दो खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गई. 2023 में भी टीम ने बाज़ी मारी थी. 


कैसा रहा मैच का हाल


लंदन के लॉर्ड्स में खेले गए खिताबी मुकाबले में साउदर्न ब्रेव ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग के लिए उतरी ओवल इनविंसिबल्स ने 100 गेंदों में 147/9 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए ओपनिंग पर उतरे विल जैक्स ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 22 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 37 रन बनाए. इस दौरान साउदर्न ब्रेव की तरफ से टाइमल मिल्स ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट झटके.


लक्ष्य का पीछा करने में फुस हुई साउदर्न ब्रेव


148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउदर्न ब्रेव की टीम फुस हो गई. जवाब में साउदर्न ब्रेव 100 गेंदों में 130/7 रन ही बोर्ड पर लगा सकी. टीम के लिए ओपनर एलेक्स डेविस ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 23 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 35 रन स्कोर किए. हालांकि टीम के कुल चार बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. इसी कमजोर बैटिंग के चलते साउदर्न ब्रेव को खिताबी मुकाबला गंवाना पड़ गया. साउदर्न ब्रेव दूसरी बार चैंपियन बनने से चूक गई. 


ओवल इनविंसिबल्स के गेंदबाज़ों ने किया कमाल


लक्ष्य का पीछा करने वाली साउदर्न ब्रेव के बल्लेबाज़ों को ओवल इनविंसिबल्स के गेंदबाज़ों में बांधकर रखा. ओवल इनविंसिबल्स के लिए साकिब महमूद ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट झटके. इस दौरान साकिब ने 20 गेंदों में सिर्फ 17 रन खर्चे. इसके अलावा एडम जैम्पा ने 2 विकेट अपने नाम किए. बाकी 1-1 सफलता विल जैक्स और नाथन सॉटर को मिली. 


 


ये भी पढ़ें...


Watch: श्रेयस अय्यर का दिखा दिल जीतने वाला अंदाज़, गरीब महिला की मदद कर इंटरनेट पर छाए