SCG Test: सिडनी टेस्ट के महज 3 दिन में ग्लेन मैक्ग्राथ फाउंडेशन ने जमा किए 47 करोड़, जानें कहां होगा इस्तेमाल
Glenn Mcgrath: पूर्व तेज गेंदबाज़ ग्लेन मैक्ग्राथ और उनकी पत्नी जेन मैक्ग्राथ ने साल 2005 में इसकी स्थापना की थी. जेन मैक्ग्राथ को स्तन कैंसर होने का पता चलने के बाद इस फ़ाउंडेशन की शुरुआत की गई थी.
Glenn Mcgrath Foundation: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पांचवा टेस्ट सिडनी में खेला जाएगा. इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया. इस तरह ऑस्ट्रेलिया की टीम तकरीबन 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने में कामयाब रही. वहीं, इस दौरान सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया. दरअसल ग्लेन मैक्ग्राथ फाउंडेशन ने सिडनी टेस्ट के जरिए 9 मिलियन से ज्यादा का फंड जमा किया. ग्लेन मैक्ग्राथ फाउंडेशन विश्वभर के कैंसर पीड़ितों के लिए काम करती है. भारत समेत कोई टीम अगर ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेलती है तो एक टेस्ट ग्लेन मैक्ग्राथ फाउंडेशन के फंड के लिए होता है.
साल 2005 में हुई थी ग्लेन मैक्ग्राथ फाउंडेशन की स्थापना
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज़ ग्लेन मैक्ग्राथ और उनकी पत्नी जेन मैक्ग्राथ ने साल 2005 में इसकी स्थापना की थी. जेन मैक्ग्राथ को स्तन कैंसर होने का पता चलने के बाद इस फ़ाउंडेशन की शुरुआत की गई थी. इस फ़ाउंडेशन का मकसद, ऑस्ट्रेलिया के समुदायों में मैकग्राथ ब्रेस्ट केयर नर्सों की नियुक्ति करना और युवा महिलाओं में स्तन कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. इसके तरह अब तक मैकग्राथ फ़ाउंडेशन ने 233 मैकग्राथ ब्रेस्ट केयर नर्सों की नियुक्ति की है. इनमें से ज़्यादातर नर्सें ग्रामीण और क्षेत्रीय इलाकों में हैं. स्तन कैंसर से पीड़ित लोग इन नर्सों से मुफ़्त में मदद ले सकते हैं.
बताते चलें कि मैकग्राथ फ़ाउंडेशन के शैक्षिक कार्यक्रमों के ज़रिए स्तन कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाई जाती है. ऑस्ट्रेलियाई टीम हर साल पहला टेस्ट मैच जेन मैक्ग्राथ की याद में खेलती है. इस मैच से होने वाली कमाई का सारा पैसा फ़ाउंडेशन को जाता है. गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट 3 जनवरी से खेला गया था. मैच का नतीजा तीसरे दिन ही आ गया था. इस टेस्ट को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक आए थे. इससे सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की दमदार कमाई हुई. बताया जा रहा है कि पिंक टेस्ट से 9 मिलियन डॉलर से ज्यादा (भारतीय मुद्रा में 47,89,09,710 रुपये) की कमाई हुई है. हालांकि ये फंड स्टेडियम के हिस्से नहीं आया.
ये भी पढ़ें-