एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
WI vs IND: जसप्रीत बुमराह ने विराट कोहली को दिया हैट-ट्रिक का क्रेडिट
जसप्रीत बुमराह ने दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन के बाद अपनी इस शानदार हैट-ट्रिक के लिए बुमराह ने कप्तान विराट कोहली को श्रेय दिया.
जसप्रीत बुमराह की शानदार हैट-ट्रिक और बेहतरीन स्पेल की मदद से भारत और वेस्टइंडीज़ बीच जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज़ की टीम 87 के स्कोर पर 7 विकेट गंवाकर मुश्किल में है. लेकिन दूसरे दिन के खेल के के बाद अपनी इस शानदार हैट-ट्रिक के लिए बुमराह ने कप्तान विराट कोहली को श्रेय दिया.
दरअसल भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस शानदार दिन के बाद बुमराह का इंटरव्यू लिया. जिसे खुद बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में बुमराह ने विराट को थैंक्य कहते हुए बताया है कि वो इस अपील को लेकर बिल्कुल भी पॉज़ीटिव नहीं थे. लेकिन अच्छा हुआ कि कप्तान ने इसके लिए रीव्यू लिया. इसलिए इसमें कप्तान विराट का भी क्रेडिट है.
बुमराह ने इंटरव्यू में कप्तान कोहली से बात करते हुए डीआरएस का ज़िक्र करते हुए कहा कि, "मुझे जानकारी नहीं थी, मुझे लगा कि वो गेंद पहले बल्ले से लगी और फिर पैड पर टकराई. लेकिन कप्तान ने शानदार डीआरएस कॉल ली, जिससे मुझे हैट्रिक मिल सकी. इसलिए मैं यही कहूंगा कि ये कप्तान की वजह से संभव हो सका। इसलिए इसका श्रेय आपको भी जाता है."
बुमराह ने कप्तान से आगे बात करते हुए कहा, "कभी आपको पिच से बहुत अधिक मदद मिलती है, ऐसा ही पिछले मुकाबले में भी था. जहां ग्राउंड से अधिक उछाल मिल रहा था. ऐसे में गेंदबाज़ लालची हो जाता है और ज्यादा करने की कोशिश में वो आक्रामक भी हो सकता है. लेकिन मैं ऐसे में वक्त भी खुद को नहीं बदलता और पहले जैसी ही गेंदबाज़ी करने की कोशिश करता हूं.'' आपको बता दें कि कल रात बुमराह जब हैट-ट्रिक पूरी करने जा रहे थे तो आखिरी विकेट की अपील को अंपायर ने नकार दिया था. जिसके बाद कप्तान विराट ने उन्हें डीआरएस लेने के लिए कहा और बाद में इस फैसले को थर्ड अंपायर ने बदल दिया.I owe my hat-trick to you – Bumrah tells @imVkohli @Jaspritbumrah93 became the third Indian to take a Test hat-trick. Hear it from the two men who made it possible 🗣️🗣️ Full video here ▶️📹https://t.co/kZG6YOOepS - by @28anand #WIvIND pic.twitter.com/2PqCj57k8n
— BCCI (@BCCI) September 1, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र
चुनाव 2024
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion