जसप्रीत बुमराह की शानदार हैट-ट्रिक और बेहतरीन स्पेल की मदद से भारत और वेस्टइंडीज़ बीच जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज़ की टीम 87 के स्कोर पर 7 विकेट गंवाकर मुश्किल में है. लेकिन दूसरे दिन के खेल के के बाद अपनी इस शानदार हैट-ट्रिक के लिए बुमराह ने कप्तान विराट कोहली को श्रेय दिया.

दरअसल भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस शानदार दिन के बाद बुमराह का इंटरव्यू लिया. जिसे खुद बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में बुमराह ने विराट को थैंक्य कहते हुए बताया है कि वो इस अपील को लेकर बिल्कुल भी पॉज़ीटिव नहीं थे. लेकिन अच्छा हुआ कि कप्तान ने इसके लिए रीव्यू लिया. इसलिए इसमें कप्तान विराट का भी क्रेडिट है.

बुमराह ने इंटरव्यू में कप्तान कोहली से बात करते हुए डीआरएस का ज़िक्र करते हुए कहा कि, "मुझे जानकारी नहीं थी, मुझे लगा कि वो गेंद पहले बल्ले से लगी और फिर पैड पर टकराई. लेकिन कप्तान ने शानदार डीआरएस कॉल ली, जिससे मुझे हैट्रिक मिल सकी. इसलिए मैं यही कहूंगा कि ये कप्तान की वजह से संभव हो सका। इसलिए इसका श्रेय आपको भी जाता है."




बुमराह ने कप्तान से आगे बात करते हुए कहा, "कभी आपको पिच से बहुत अधिक मदद मिलती है, ऐसा ही पिछले मुकाबले में भी था. जहां ग्राउंड से अधिक उछाल मिल रहा था. ऐसे में गेंदबाज़ लालची हो जाता है और ज्यादा करने की कोशिश में वो आक्रामक भी हो सकता है. लेकिन मैं ऐसे में वक्त भी खुद को नहीं बदलता और पहले जैसी ही गेंदबाज़ी करने की कोशिश करता हूं.''

आपको बता दें कि कल रात बुमराह जब हैट-ट्रिक पूरी करने जा रहे थे तो आखिरी विकेट की अपील को अंपायर ने नकार दिया था. जिसके बाद कप्तान विराट ने उन्हें डीआरएस लेने के लिए कहा और बाद में इस फैसले को थर्ड अंपायर ने बदल दिया.