AUS vs PAK: दूसरे वनडे मैच में झाय रिर्चडसन को लगी कंधे में चोट, सीरीज से हो सकते हैं बाहर
पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन कंधे में चोट की वजह से पूरी सीरीज से बाहर हो सकते हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ जारी दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है. मैच के 11वें ओवर में फील्डिंग के दौरान युवा तेज गेंदबाज झाय रिर्चडसन चोटिल हो गए. यूनाइटेड अरब अमिरात के शारजाह में खेले जा रहे इस मुकाबले रिचर्डसन को कंधे में गंभीर चोट लगी है.
रिर्चडसन को लगे इस चोट के बाद उन्हें फौरन मेडिकल उपचार दिया गया. रिचर्डसन के इस चोट के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वह बाकी के बचे मैचों में नहीं खेल पाएंगे. हालांकि अभी टीम मैनेजमेंट की तरफ इसकी कोई जानकारी नहीं आई है कि रिचर्डसन के चोट को ठीक होने में कितना समय लगेगा.
वर्ल्ड कप से पहले रिचर्डसन को लगी इस चोट के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की चिंता बढ़ सकती है. 11 वनडे मैच खेल चुके रिचर्डसन इसी साल इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्डकप की तैयारियों का हिस्सा थे.
चोट से पहले रिचर्डसन इस मुकाबले में पांच ओवर की गेंदबाजी कर चुके थे जिसमें उन्होंने 3.20 की इकॉनमी रेट से 16 रन खर्च कर दो विकेट हासिल किए थे. वहीं पहले वनडे मैच में रिचर्डसन को आठ ओवर की गेंदबाजी में एक विकेट मिला था.
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने वाले रिचर्डसन ने अब तक कुल 22 विकेट लिए हैं.
यूएई दौरे पर गए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना लिया है.