Brett Lee On Virat Kohli: विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट की दुनिया के स्टार हैं. एशिया कप 2022 में विराट शानदार फॉर्म में दिखाई दिए हैं. इस टी20 वर्ल्ड कप में भी उनका बल्ला जमकर बोल रहा है. इस टूर्नामेंट उनके नाम सर्वाधिक रन है. उन्होंने अब तक कुल पांच पारियों में 123 के औसत से 246 रन बना लिए हैं. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ ब्रेट ली का मानना है कि विराट सचिन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.


10 शतक हर साल का दिया नुस्खा


ब्रेट ली ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, “मैं बस आंकड़ों को देख रहा था. आंकड़ों ने मुझे बताया कि आपके नाम पर 71 अंतर्राष्ट्रीय शतक दर्ज हैं. मुझे लगता है कि आपके काम की नैतिकता और आपकी फिटनेस के साथ आप तीनों प्रारुपों में 3-4 साल और खेल सकते हो. अगर हम औसत देखें तो 10 शतक हर साल, इसका मतलब इंडिया अगले साल होने वाला वनडे वर्ल्ड कप भी जीत सकती है. आप ज़ाहिर तौर पर एक बड़ा हिस्सा होंगे, शतक बनाएंगे.”


उन्होंने आगे कहा, “इस उम्र में अधिक्तर क्रिकेटर 34 की उम्र में आते-आते धीरे काम करते हुए अपने अंत की ओर आने लगते हैं. उनकी आंखें धुंधली होने लगती है और उनकी सजगता उतनी तेज़ और अच्छी नहीं रहे पाती है. मुझे लगता है कि आपकी ट्रेनिंग, तैयारी और फिटनेस के साथ आपका करियर अभी शुरू हो रहा है. मुझे सबसे ज़्याया ये उत्साहित करता है कि आपके नाम पर 100 शतक हैं. दोस्त, आप 3-4 और खेलें, 10 शतक हर साल लगाते जाएं, जो आपको बाकियों से अलग कर देगा. मेरे पास तुम्हारे लिए वह सपना है.”


गौरतलब है कि बीते एशिया कप 2022 में विराट ने अपना 71वां इंटरनेशनल शतक लगाया था. विराट ने करीब 3 साल बाद अपने शतकों का सूखा खत्म किया था. 71वें शतक के साथ-साथ उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में अपना पहला शतक जड़ा था.


ये भी पढ़ें....


Rohit Sharma Injured: कुछ देर के लिए मायूस हो गई थी टीम इंडिया, कप्तान रोहित दाएं हाथ में खा बैठे थे चोट और फिर...


T20 WC 2022 Semifinals: पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी पाकिस्तान, जानिए कब और कहां देखें लाइव मैच