टीम इंडिया के टेस्ट स्पेशलिस्ट और सबसे सीनियर गेंदबाज़ इशांत शर्मा की एक बार फिर से टी20 क्रिकेट में वापसी होने जा रही है. 21 फरवरी से शुरु हो रहे सैयद मुश्ताक अली डॉमेस्टिक टी20 टूर्नामेंट के लिए दिल्ली टी20 टीम ने उन्हें कप्तान नियुक्त किया है. इस टूर्नामेंट के लिए 14 सदस्यीय टीम का एलान किया गया है जिसमें पहली बार इशांत को इस फॉर्मेट में टीम की कमान सौंपी गई है.
इशांत को दिल्ली की टीम में तेज़ गेंदबाज़ प्रदीप सांगवान के स्थान पर जगह दी गई है.
पिछले दो सीज़न से आईपीएल में अनसोल्ड रहे इशांत ने आखिरी बार साल 2017 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए टी20 टूर्नामेंट खेला था. जहां पर उन्हें बतौर रिपलेसमेंट टीम में शामिल किया गया था. अब लगभग दो सालों के बाद वो टी20 मैच खेलने जा रहे हैं. इशांत की दिल्ली टीम में वापसी से ये भी माना जा रहा है कि लिमिटेड ओवर क्रिकेट में खुद को साबित करने का इशांत के पास ये आखिरी मौका है.
इशांत को छोड़ दिल्ली के नज़रिये से देखा जाए तो ये उनके लिए बेहद ही राहत देने वाली खबर है. इशांत शर्मा की वापसी से उनकी टीम मजबूत होकर उभरेगी क्योंकि हाल ही में उनक टीम रणजी ट्रॉफी में बुरी तरह से फेल हो गई थी. जहां पर नितिश राणा ने गौतम गंभीर की विदाई के बाद टीम की कमान संभाली थी.
राणा इस बार टीम के कप्तान नहीं है लेकिन बल्लेबाज़ी में उनपर टीम की बड़ी जिम्मेदारी होगी. उनके अलावा ध्रुव शौरी और हिम्मत सिंह के प्रदर्शन पर भी सबकी निगाहें होंगी. जबकि उनमुक्त चंद से भी टीम को उम्मीदें होंगी.
वहीं गेंदबाज़ी में कप्तान इशांत के साथ नवदीप सैनी नई गेंद संभालेंगे. इन दोनों के गेंदबाज़ी की शुरुआत से दिल्ली की टीम को बड़ा फायदा हो सकता है. लेकिन रिषभ पंत का ना होना टीम के लिए बड़ी परेशानी है. रिषभ की गैर-हाज़िरी में अनुज रावत विकेटकीपिंग का जिम्मा संभालेंगे.
दिल्ली की टीम टूर्नामेंट की शुरुआत वाले दिन डिफेंडिंग चैम्पियन झारखंड के खिलाफ विजयवाड़ा में अपना पहला मैच खेलेगी.
टूर्नामेंट के लिए दिल्ली की टीम: इशांत शर्मा(कप्तान), नितिश राणा, ध्रुव शौरी, हिम्मत सिंह, उन्मुक्त चंद, मनजोत कालरा, हितेन दलाल, ललित यादव, पवन नेगी, नवदीप सैनी, सुबोध भाटी, प्रांशू विजयरन, वरुण सूद, अनुज रावत.