PAK vs ZIM: ज़िम्बाब्वे के खिलाफ हार के बाद रमीज़ राजा पर भड़के मोहम्मद आमिर, बोले- छुटकारा पाने का वक़्त आ गया
PAK vs ZIM: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान टीम ज़िम्बाब्वे के खिलाफ लगातार दूसरा मैच हार गई. इस हार के बाद मोहम्मद आमिर ने रमीज़ राजा को लताड़ लगाई है.
PAK vs ZIM: टी20 वर्ल्ड कप पाकिस्तान टीम के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है. टीम ने भारत के खिलाफ खेलते हुए अपना पहला मैच गंवाया. इसके बाद ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में भी पाकिस्तान जीत दर्ज करने में नाकाम रही. इस हार के बाद पूर्व पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर भड़कते हुए दिखाई दिए. आमिर ने इस हार के बाद रमीज़ राजा को लेकर एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि अब वक़्त आ गया है छुटकारा पाने का. इससे पहले भी आमिर ने टीम की सिलेक्शन को लेकर लताड़ लगाई थी.
आमिर ने हार के बाद रमीज़ को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, “मैं पहले ही दिन से कहे रहा था कि ये खराब सिलेक्शन है. अब इस चीज़ की ज़िम्मेदारी कौन लेगा. मुझे लगता है कि अब इस तथाकथित पीसीबी के चेयरमैन चीफ सिलेक्टर से छुटकारा पाने का वक़्त आ गया है, जो खुद बना हुआ है.”
टी20 वर्ल्ड कप के पाकिस्तान टीम का सिलेक्शन होने के दिन ही मोहम्मद आमिर ने एक ट्वीट कर कहा था, ‘सस्ते (Cheap) सिलेक्टर्स की सस्ती सिलेक्शन.’ पाकिस्तान अपने दो मैच खेल चुकी हैं, अब उनके तीन मैच बाकी है. पाकिस्तान अपने ये तीन मैच क्रमश: नीदरलैंड्स के खिलाफ 30 अक्टूबर, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 नवंबर और बांग्लादेश के खिलाफ 6 नवंबर को खेलेगी.
सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस खत्म
लगातार दो मैच हारने के बाद पाकिस्तान टीम के सेमीफाइनल में जाने का चांस खत्म हो गया है. अब टीम अपने तीनों मैच जीतने के बाद भी दूसरों पर निर्भर रहना होगा. ग्रुप में पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के अलावा बाकी सभी टीमें अपना 1-1 मैच जीत चुकी हैं. वहीं, टीम इंडिया ग्रुप में दो जीत के साथ नंबर वन पर चल रही है.
ये भी पढ़ें....
T20 World Cup 2022: अनिल कुंबले ने बताया केएल राहुल के फ्लॉप शो का कारण, सफलता का मंत्र भी दिया