Paddy Upton Mental Conditioning Coach Team India: मशहूर मेंटल कंडीशनिंग कोच पैडी अप्टन एक बार फिर से भारतीय क्रिकेट टीम के साथ जुड़ गए हैं. वे ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया के साथ जुड़े रहेंगे. पैडी ने इसको लेकर प्रतिक्रिया जाहिर की है. उनका कहना है कि वे नई जिम्मेदारी को लेकर काफी उत्साहित हैं. पैडी ने कोच राहुल द्रविड़ को लेकर भी बयान दिया है. 


विश्व कप 2011 की चैंपियन भारतीय टीम के सहयोगी स्टाफ में शामिल रहे अप्टन वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले टीम से जुड़ जाएंगे. वह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप तक भारतीय टीम का हिस्सा रहेंगे. 


अप्टन ने ट्वीट किया, ‘‘भारतीय टीम में वापसी तथा लंबे समय तक मेरे साथी रहे, मेरे दोस्त और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं और खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं. राजस्थान रॉयल्स का आभार जिसके साथ हम दोनों साथ में रहे थे.’’


अप्टन को पहली बार पूर्व मुख्य कोच गैरी कर्स्टन ने भारतीय टीम से जुड़ा था जब उन्होंने 2008 में सीनियर राष्ट्रीय टीम का जिम्मा संभाला था. इन दोनों ने 2011 तक सफल जोड़ी बनाई थी. इसके बाद अप्टन विभिन्न आईपीएल टीमों से जुड़े रहे और उन्होंने राजस्थान रॉयल्स में द्रविड़ के साथ काम किया था.






यह भी पढ़ें : VIDEO: Ollie Robinson ने फेंकी साल की सबसे खतरनाक गेंद, देखें नॉटिंघमशायर के बल्लेबाज ने कैसे गंवाया विकेट


IND vs WI T20: KL Rahul कोरोना पॉजिटिव, वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से हो सकते हैं बाहर