नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड और जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम का एलान कर दिया है. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने वनडे और टी-20 टीम के कप्तान की भी घोषणा की है. इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पांच वनडे मैचों की सीरीज के लिए टिम पेन को कप्तानी सौपी गई गई है. वहीं एरॉन फिंच इस सीरीज में उपकप्तानी करेंगे.
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने अहम फैसला लेते हुए एरॉन फिंच को टी-20 का कप्तान बनाया है. फिंच जिम्बाब्वे में खेले जाने टी-20 ट्राई सीरीज में टीम की अगुआई करेंगे.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉल टेम्परिंग मामले में एक साल के लिए बैन टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ की जगह टिम पेन टेस्ट टीम की भी कमान संभालेंगे.
जिम्बाब्वे दौरे पर खेले जाने वाले टी-20 सीरीज के लिए टीम में दो नए चेहरे को शामिल किया गया है. मिचेल स्विपसन और जैक वाइल्डर्मथ को ऑस्ट्रेलिया के टी-20 टीम में शामिल किया गया है.
वहीं ऑस्ट्रे्लियाई क्रिकेट टीम में क्रिस लिन, उस्मान ख्वाजा, जॉर्ज बेली, कैमरुन व्हाइट और एडम जम्पा को जगह नहीं मिली है.
इंग्लैंड दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम पांच वनडे और एक टी-20 मैच खेलेगी. सीरीज का आगाज 13 जून से होगा. जबकि जिम्बाब्वे में ऑस्ट्रेलियाई टीम टी-20 ट्राई सीरीज खेलेगी जिसमें तीसरी टीम पाकिस्तान की है.
वहीं ट्राई सीरीज की शुरुआत 1 जुलाई से होगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ होगा. 1 जुलाई से शुरु होने वाला यह टी-20 सीरीज 8 जुलाई तक चलेगा.
टीम इस प्रकार है:
वनडे टीम: टिम पेन (कप्तान), एरोर्न फिंच (उपकप्तान), एश्टन एगर, एलेक्स केरी, जोश हैज़लवुड, ट्रैविस हेड, नाथन लियोन, ग्लेन मैक्सवेल, शॉन मार्श, रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, डी आर्सी शॉर्ट, बिली स्टेनलेक, मार्कस स्टायनिस, एंड्रयू टाय
टी-20 टीम: एरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स केरी (उपकप्तान), एश्टन एगर, ट्रेविस हेड, निक मैडिनसन, ग्लेन मैक्सवेल, रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, डी आर्सी शॉर्ट, बिली स्टेनलेक, मार्कस स्टॉयनीस, मिचेल स्विपसन, एंड्रयू टाय, जैक वाइल्डर्मथ