विराट कोहली से जलते हैं गौतम गंभीर, दिग्गज बल्लेबाज की ओर से हुआ है ऐसा दावा
Virat And Gambhir Fight: आईपीएल 2023 में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी. दोनों की इस बहस ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
Ahmed Shehzad On Virat And Gambhir Fight: आईपीएल 2023 में विराट कोहली और गौतम गंभीर की लड़ाई सबसे चर्चित मुद्दों में से एक रही. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच में दोनों के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी. इससे पहले मैच के दौरान विराट कोहली और लखनऊ के गेंदबाज़ नवीन उल हक के बीच हीट मूमेंट देखने को मिले थे. अब तक इस पूरे घटनाक्रम पर पाकिस्तान के बल्लेबाज़ अहमद शहज़ाद ने अपनी बात रखी.
शहज़ाद ने इसमें विराट कोहली को पूरी तरह से बचाया और गौतम गंभीर को कसूरवार ठहराया. गंभीर के रिएक्शन को शहज़ाद ने कोहली से जलन की वजह बताया. शहजाद ने द नादिर अली पॉडकास्ट पर कहा, जैसा कि हिंदुस्तान टाइम्स ने उद्धृत किया, “मैंने जो देखा, वह वाकई में दुखद था. मैं समझ सकता हूं कि अफगानिस्तान के उस खिलाड़ी (नवीन) और विराट कोहली के बीच मैदान पर क्या हुआ. ऐसी चीजें होती हैं, लेकिन आप यह नहीं समझ सकते कि गंभीर अपने ही देश के खिलाड़ी को क्यों निशाना बनाएंगे, जो अभी दुनिया का सबसे बड़ा खिलाड़ी है.”
शहज़ाद ने कहा, “कोहली के खिलाफ उन्होंने जो हावभाव दिखाए वो सही नहीं थे. दर्शक के रूप में हमारी धारणा बदल गई है क्योंकि हमारी भावनाएं आहत हुई हैं. ऐसा लग रहा था कि गंभीर ने जलन से कुछ पैदा करने की कोशिश की है. आईपीएल का एक ब्रांड है और अगर किसी भारतीय सुपरस्टार को कोई कुछ कह रहा है - इस मामले में नवीन – तो इसका मतलब है कि ड्रेसिंग रूम के अंदर नफरत फैलाई गई है. तभी एक खिलाड़ी को जाकर दुर्व्यवहार करने का आत्मविश्वास मिलता है.”
इसके आगे शहज़ाद ने बताया कि क्यों आखिर गंभीर ने ऐसा किया. उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि गंभीर ने कोहली जितनी ऊंचाइयां नहीं छू पाईं. उन्होंने कहा, “हमने पहले भी देखा है कि गंभीर को कोहली के साथ दिक्कत थी. मुझे लगता है कि वह कोहली से जलते हैं और उसके साथ विवाद करने के मौके की तलाश में रहते हैं. मैंन कभी किसी को कहोली के साथ गलत व्यवहार करते नहीं देखा.”
पाकिस्तानी बल्लेबाज़ ने आगे कहा, “वह (कोहली) खेल का लीडेंज है और आपको उसकी इज्जत करनी चाहिए. इकसे बाद, वो बहाने दे रहे थे. उन्होंने कहा कि उन्होंने एक बार अपना मैन ऑफ द मैच पुरस्कार कोहली के साथ साझा किया था. क्या विराट ने आपसे पूछा था? या आपको लगता है कि उन्हें अपना पुरस्कार देकर, आपने अपने जीवन के बाकी हिस्सों के लिए कोहली के साथ दुर्व्यवहार करने का अधिकार ले लिया है? ये इस तरह काम नहीं करता है.”
शहज़ाद ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि उन्हें कोहली की इज्जत और सक्सेस हज़म नहीं हो रही है. जो उन्होंने युवा उम्र में हासिल कर लिया, गंभीर अपने पूरे करियर में नहीं कर पाए. यदि आप वाकई में एक बड़े खिलाड़ी हैं, या दिल से बड़े हैं, तो यह आपका इशारा नहीं होना चाहिए. आपको अपनी गलती का एहसास होना चाहिए और उससे माफी मांगनी चाहिए. मैंने कभी भी प्रबंधन के किसी कर्मचारी को दो खिलाड़ियों के बीच झगड़े में कूदते नहीं देखा है.”
ये भी पढ़ें...
Watch: शाहीन अफरीदी ने रचा इतिहास, एक ही ओवर में लिए 4 विकेट, यहा देंखे पूरा वीडियो