PAK Squad for NZ ODI: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की वनडे टीम का ऐलान, उपकप्तान शादाब खान को नहीं मिली जगह
PAK Squad for NZ ODI: पाकिस्तान की ओर से न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज़ के लिए पाकिस्तान ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है.
![PAK Squad for NZ ODI: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की वनडे टीम का ऐलान, उपकप्तान शादाब खान को नहीं मिली जगह PAK Squad for NZ ODI: Pakistan team announce his ODI squad for ODI series against New Zealand Vice captain Shadab Khan is out from team PAK Squad for NZ ODI: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की वनडे टीम का ऐलान, उपकप्तान शादाब खान को नहीं मिली जगह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/05/23758fa8a3bf3a17f7c5e936d5d114de1672925153860582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PAK Squad for NZ ODI: पाकिस्तान दौरे पर आई न्यूज़ीलैंड की टीम इन दिनों अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है. आज मैच का चौथा दिन था. इस टेस्ट के बाद दोनों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी. इस सीरीज़ के लिए पाकिस्तान ने अपनी वनडे टीम का ऐलान कर दिया है. इस बार उपकप्तान शादाब खान को टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है. इस 16 सदस्यीय टीम में बल्लेबाज़ तैयब ताहिर और गेंदबाज़ उसामा मीर को पहली बार शामिल किया गया है. इस वनडे सीरीज़ की शुरुआत 9 जनवरी, सोमवार से होगी. इसके बाद दूसरा मैच 11 जनवरी और तीसरा 13 जनवरी को खेला जाएगा. सीरीज़ के तीनों ही मैच नेशनल स्टेडिमय, कराची में खेले जाएंगे.
तैयब ताहिर अब तक कुल 49 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 87 पारियों में उन्होंने 33.73 की औसत से 2766 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 5 शतक और 15 अर्धशतक जड़े हैं. वहीं उसामा मीर अब तक कुल 17 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 27 पारियों में उन्होंने 44.21 की औसत से 28 विकेट झटके हैं. उसामा मीर को उपकप्तान शादाब खान की जगह टीम का हिस्सा बनाया गया है. बिग बैश लीग में शादाब खान की उंगली चोटिल हो गई थी, जिसके चलते उन्हें टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया. इस वनडे सीरीज़ के लिए न्यूज़ीलैंड ने पहले ही अपनी वनडे टीम की घोषणा कर दी थी.
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की वनडे टीम
बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, हारिस रऊफ, हारिस सोहेल, इमाम-उल-हक, कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सलमान आगा, शाहनवाज दहानी, शान मसूद, तैय्यब ताहिर और उस्मा मीर.
वनडे सीरीज़ के लिए न्यूज़ीलैंड की टीम
केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लैथम (विकेटकीपर), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी और टिम साउदी.
ये भी पढ़ें...
Rishabh Pant Health: ऋषभ पंत के घुटने का होगा ऑपरेशन, वनडे वर्ल्ड कप से भी रहना पड़ सकता है बाहर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)