पाकिस्तान की फील्डिंग का एक बार फिर बना मजाक, वायरल हो रहा ये मजेदार वीडियो
PAK vs AFG 1st ODI: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का पहला मुकाबला बुधवार (22 अगस्त) को खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान की ओर से खराब फील्डिंग देखने को मिली.
Pakistan's Bad Fielding Video: एशिया कप 2023 से पहले पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेली जा रही है. यह सीरीज़ श्रीलंका में हो रही है, जिसका पहला मैच हंबनटोटा में खेला गया. पहले वनडे में पाकिस्तान ने 142 रनों से जीत दर्ज की. लेकिन इस मैच में खराब फील्डिंग के चलते पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मज़ाक बन रहा है.
पाकिस्तान की खराब फील्डिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है. हमेशा से ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ओर से ऐसी फील्डिंग देखने को मिली है, जिसका मज़ाक बनाया गया. इस बार फखर ज़मान और विकेटकीपर मोहम्मद रिज़वान ने खराब फील्डिंग का मुज़ाहिरा पेश किया. रनों का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की ओर से चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर बाएं हाथ के बल्लेबाज़ इकराम ने एक रन भागना चाहा.
लेकिन आधी क्रीज़ से ज़्यादा भाग जाने के बाद नॉन स्ट्राइकर एंड पर मौजूद गुरबाज ने फील्डर के हाथ में गेंद को देख इकराम को रन लेने से मना कर दिया. इकराम ने वापस जाने के लिए दौड़ लगाई, इसी बीच हाथ में गेंद लिए फखर ज़मान भी विकेट के बेहद करीब थे. फखर पहले तो भागे और फिर उन्होंने कुछ दूर से ही थ्रो करना चाहा और थ्रो मिस हो गया.
इसके बाद विकेटकीपर रिज़वान ने एक बार फिर रन आउट करने की कोशिश की, लेकिन वो भी नाकाम रहे. इस तरह से पाकिस्तान के फील्डर्स ने बेहद ही आसान रनआउट छोड़ दिया. इस वायरल वीडियो पर फैंस ने बड़े ही मज़ाकिया अंदाज़ में कमेंट्स किए. यहां देखिए रिएक्शन...
Pakistan!
— FanCode (@FanCode) August 22, 2023
.
.#AFGvPAK pic.twitter.com/UKV17FhvmK
— J0elᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠ (@jopp4n) August 23, 2023
Pakistan... pic.twitter.com/39ELd0bOjj
— One Tip One Hand🌍😎 (@VVMparody) August 22, 2023
मैच जीती पाकिस्तान
बता दें कि मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान की टीम 47.1 ओवर में 201 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए इमाम उल हक ने 61 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. रनों की पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 19.2 ओवर में 59 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. टीम के चार बल्लेबाज़ बिना खाता खोले आउट हुए, जबकि फज़लहक फारूकी बिना कोई रन बनाए नाबाद रहे. पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ ने सबसे ज़्यादा 5 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें...
आईपीएल के बाद उसको पीछे छोड़ देना चाहिए, अश्विन को फैंस से क्यों करनी पड़ी है ये अपील