Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हालिया फॉर्म बिल्कुल भी अच्छा नहीं चल रहा है. इस टीम की हालत इतनी ज्यादा खराब है कि स्टेडियम में बैठे फैन्स भी अपने ही खिलाड़ियों को गाली-गलौच तक करने लगे हैं. ऐसी ही एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, इस वक्त पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच में टी-20 सीरीज चल रही है, जिसे अफगानी टीम जीत चुकी है. अफगानिस्तान ने पहली बार पाकिस्तान को टी-20 सीरीज हराई है. इस सीरीज के पहले दोनों मैचों में जीत हासिल करके अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को सीरीज हारने पर मजबूर कर दिया.


फैन्स ने उड़ाया पाकिस्तानी खिलाड़ियों का मजाक


2009 में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली, 2022 में टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंचने वाली पाकिस्तान टीम अफगानिस्तान से सीरीज हार गई. ये हार पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ-साथ फैन्स को भी बर्दास्त नहीं हो रही है. एक पाकिस्तानी फैन तो दूसरे टी-20 मैच के दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाज आज़म ख़ान को खाने के बारे में तंज मारते हुए गाली तक दे दी. वायरल वीडियो में पाकिस्तानी फैन के द्वारा बोले गए शब्दों को लीप रीडिंग के जरिए साफ-साफ समझा जा सकता है. दरअसल, दूसरे टी-20 मैच में आज़म खान 4 गेंदों में सिर्फ एक रन बनाकर खेल रहे थे और तभी राशिद खान ने एक तेज गेंद डाली, जिसमें आज़म खान बीट हो गए और गेंद सीधी उनके पैड पर जाकर लगी. अंपायर ने उन्हें एलबीडब्लू आउट करार दे दिया. उसके बाद फैन्स ने उनके भारी शरीर का मजाक उड़ाते हुए उन्हें गाली तक दे दी. 



अफगानिस्तान ने पहली बार जीती सीरीज


इस वक्त मोहम्मद रिजवान के टीम में न होने की वजह से पाकिस्तान टीम ने आज़म खान को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किया है, लेकिन वो क्या पूरी पाकिस्तान टीम पिछले दोनों टी-20 मैचों में फ्लॉप साबित हुई है. पहले टी-20 मैच में पाकिस्तान टीम पूरे 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर सिर्फ 92 रन बना पाई थी, जिसे अफगानिस्तान की टीम ने 6 विकेट से जीत लिया था. उसके बाद दूसरे मैच में पाकिस्तान की टीम ने थोड़ी बेहतर बल्लेबाजी की लेकिन फिर भी 20 ओवर में सिर्फ 130 रन ही बना पाई और इस मैच को भी अफगानी टीम ने 7 विकेट से जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली. अब इन दोनों टीम का आखिरी टी-20 मैच 27 मार्च यानी आज शाम शारजाह में खेला जाएगा.


यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप में संजू सैमसन को मिल सकती है नंबर-4 की जिम्मेदारी, खुद बीसीसीआई ने किया इस बात का इशारा