PAK vs AFG: अगर आप क्रिकेट के शौकीन हैं, तो आपको आजकल अफगानिस्तान का क्रिकेट देखने में काफी मजा आ रहा होगा. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम लगातार बढ़िया क्रिकेट खेल रही है. कुछ सालों पहले तक ज्यादातर लोग अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का नाम तक नहीं जानते थे लेकिन अब अफगानिस्तान क्रिकेट टीम दुनिया की किसी भी क्रिकेट टीम को हराने में सक्षम है. आजकल अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच में टी-20 सीरीज चल रही है. इस सीरीज के पहले दो मैच अफगानिस्तान जीत चुकी है, और आज 27 मार्च की रात को तीसरा टी-20 मैच खेला जाएगा. अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को इस सीरीज में हरा तो दिया ही है लेकिन वह तीसरा मैच भी जीत कर वाइटवॉश करने की कोशिश जरूर करेगी. ऐसे में अगर आप अफगानिस्तान और पाकिस्तान के इस मजेदार टी-20 मैच को भारत में देखना चाहते हैं, तो आइए हम आपको उसका तरीका बताते हैं.


भारतीय समय अनुसार अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच होने वाला तीसरा टी-20 मैच रात 9:00 बजे शुरू होगा. यह मैच यूएई के शारजाह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को अगर आप भारत में देखना चाहते हैं तो आपको फैन कोड एप या वेबसाइट का इस्तेमाल करना पड़ेगा. इस प्लेटफार्म के अलावा भारत में यह मैच किसी भी अन्य प्लेटफॉर्म पर नहीं दिखाया जाएगा. फैन कोड एप या वेबसाइट पर इस मैच को देखने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा, जिसमें आपके कुछ पैसे खर्च हो सकते हैं. भारत में इस मैच की टीवी पर लाइव ब्रॉडकास्टिंग नहीं की जा रही है.


अफगानी गेंदबाजों के आगे नहीं चला पाकिस्तानियों का बल्ला


वहीं, पाकिस्तानी दर्शक इस मैच को जियो सुपर और भी टीवी पर देख सकते हैं. अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच में हो रही इस टी-20 सीरीज की बात करें, तो अफगानिस्तान ने इस चीज की शानदार शुरुआत की थी. अफगानी टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप जीत चुकी पाकिस्तानी टीम को पहले टी-20 मैच में सिर्फ 92 रनों पर ही रोक दिया था. पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर मात्र 92 रन ही बना पाई थी, जिसे अफगानिस्तान की टीम ने आसानी से पीछा करके मैच को 6 विकेट से जीत लिया था. 


उसके बाद दूसरे टी-20 मैच में भी पाकिस्तान की पूरी टीम 20 ओवर में सिर्फ 130 रन ही बना पाई थी. इस लक्ष्य को अफगानिस्तान की टीम ने सिर्फ तीन विकेट गवांकर हासिल कर लिया था, और पाकिस्तान को दूसरे टी-20 मैच में भी 7 विकेट से हरा दिया था. अब देखना होगा कि अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तान से सीरीज जीतने के बाद तीसरे टी-20 मैच में कैसा प्रदर्शन करती है.


यह भी पढ़ें: बीसीसीआई की अपील के बाद बदलना पड़ा आईसीसी को अपना फैसला, कहा खराब कैटेगरी की नहीं थी इंदौर पिच