PAK vs AFG Match Preview: वर्ल्ड कप 2023 में आज (23 अक्टूबर) पाकिस्तान और अफगानिस्तान की भिड़ंत होगी. यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस पिच पर हमेशा से ही स्पिनर्स हावी रहे हैं. आज के मुकाबले में भी यहां की परिस्थितियों में बदलाव की गुंजाइश नहीं है. यानी पिच से स्पिनर्स को अच्छी मदद मिल सकती है.
पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमें चेपॉक की उसी पिच पर टकराएंगे, जिस पर ऑस्ट्रेलिया और भारत का मुकाबला हुआ था. उस मुकाबले में टीम इंडिया ने तीन स्पिनर्स को अपनी प्लेइंग-11 में जगह दी थी. भारत की स्पिन तिकड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया था. काली मिट्टी से बनी हुई पिच होने के कारण विकेट पर खूब टर्न मिला था.
अफगानिस्तान की स्पिन तिकड़ी मचा सकती है धमाल
चेन्नई की पिच के मिजाज को देखते हुए यह साफ है कि आज अफगानिस्तान की स्पिन तिकड़ निर्णायक भूमिका में होगी. राशिद, नबी और मूजीब यहां अपनी फिरकी से पाक बल्लेबाजों की अग्नि परीक्षा ले सकते हैं. दरअसल, अफगानिस्तान की ताकत उसकी स्पिन गेंदबाजी आक्रमण ही है. अफगान टीम के पास वर्तमान में भारतीय टीम के समकक्ष ही स्पिन अटैक है. उधर, पाकिस्तान का स्पिन अटैक कमजोर नजर आ रहा है.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी टीमें
चेन्नई में आज मौसम बेहद गर्म रहने वाला है. यहां पर हिट वार्निंग दी जा रही है. यानी दोपहर में मौसम बल्लेबाजी के लिए थोड़ा बेहतर हो सकता है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद कर सकती हैं. यहां मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ता है, तो विकेट से टर्न मिलने लगता है. यानी बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए स्पिन बॉलर्स को खेलना बेहद मुश्किल हो जाता है.
यह भी पढ़ें...
World Cup 2023: अहमदाबाद और चेन्नई की पिच को ICC से औसत रेटिंग मिलने पर क्या बोले राहुल द्रविड़?