PAK vs AFG ODI Series: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज स्थगित हो गई है. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आपसी सहमति के बाद ये फैसला लिया है. तालिबान के कब्जे में आने के बाद से  अफगानिस्तान के हालात बेहतर नजर नहीं आ रहे हैं. दोनों ही बोर्ड ने आपस में विचार विमर्श के बाद तय किया कि इन हालात में अफगानिस्तान की टीम के लिए वहां से श्रीलंका ट्रैवल करने में कई चैलेंज हैं. साथ ही अफगानिस्तान के वर्तमान हालात के चलते टीम के खिलाड़ियों पर मानसिक तौर पर अतिरिक्त दबाव भी है. जिसके चलते ये सीरीज अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है.



PCB ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, “हमनें ACB की रिक्वेस्ट के बाद इस सीरीज को स्थगित करने का फैसला किया है. ACB ने हमसे कहा था कि, उनके खिलाड़ियों की मेंटल हेल्थ, काबुल में फ़्लाइट सम्बंधी दिक्कतों, ब्रॉडकास्ट सुविधाओं की कमी और श्रीलंका में कोविड-19 के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए ये सीरीज स्थगित कर दी जाए.”


साथ ही PCB ने ट्वीट किया कि, “दोनों ही बोर्ड एक बार फिर आपस में बातचीत के बाद इस सीरीज को 2022 में दोबारा शेड्यूल करेंगे.”


कल ये सीरीज पाकिस्तान में खेलने का किया था फैसला 


ACB के सीईओ हामिद शिनवारी के अनुसार, श्रीलंका जाने में आ रही दिक्कतों के बाद पहले हमने इस वनडे सीरीज को पाकिस्तान में खेले जाने का सोचा था, लेकिन अंत में देश के मौजूदा हालात को ध्यान में रखते हुए इसे स्थगित करने का फैसला किया है.


शिनवारी ने कहा, "कल शाम तक हम पाकिस्तान में इस सीरीज को खेलने के लिए पूरी तरह तैयार थे. हालांकि बाद में सभी हालात को ध्यान में रखते हुए जब हमनें अपने खिलाड़ियों की मेंटल हेल्थ के बारे में सोचा तब हमें लगा कि वो इस सीरीज के लिए अभी तैयार नहीं हैं."


इतने कम समय में पाकिस्तान में सीरीज खेलना खिलाड़ियों के लिए नहीं है आसान 


साथ ही उन्होंने कहा, "श्रीलंका में सीरीज खेलने को लेकर पहले ही हमारा काफी वक्त बर्बाद हो चुका था. अब इतने कम समय में पाकिस्तान जाकर सीरीज खेलने के लिए तैयार होना हमारे खिलाड़ियों के लिए आसान नहीं था. पाकिस्तान की टीम बेहद मजबूत है. उनके घरेलू हालात में उनके साथ खेलने के लिए आपको पूरी तरह से तैयार होना होता है. लेकिन हम तैयार नहीं हैं इसलिए ये सीरीज स्थगित की गई है."


हामिद शिनवारी ने साथ ही कहा, "हमें जो सपोर्ट पाकिस्तान की ओर से मिला है उसके लिए हम उनका शुक्रिया अदा करते हैं." 


यह भी पढ़ें 


साल 2021 के आखिर तक भारत को S-400 मिसाइल सिस्टम देना शुरू कर देगी रूस की कंपनी Almaz Antey


UP: मथुरा के गांव में अज्ञात बुखार से आठ बच्चों की मौत, ग्रामीणों ने कहा- प्रशासन ने वक्त रहते नहीं उठाया कोई कदम