Afghanistan Cricket Board: अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) का कब्जा होने के बाद पाकिस्तान (Pakistan) और अफगानिस्तान के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का स्थान बदला जा सकता है. पहले यह सीरीज आगामी 3 सितंबर से श्रीलंका में खेली जानी थी. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) के सीईओ हामिद शिनवारी ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि अब दोनों देशों के बीच खेली जाने वाली सीरीज को पाकिस्तान में आयोजित की जा सकती है. इस बारे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के साथ चर्चा चल रही है और मंगलवार तक इस पर फैसला ले लिया जाएगा.
अब अगले महीने इस सीरीज का पाकिस्तान में होना लगभग तय माना जा रहा है. इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ 3 सितंबर से 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज को श्रीलंका में आयोजित किया जाना था. लेकिन अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद काबुल एयरपोर्ट से सभी कमर्शियल फ्लाइट को बैन कर दिया गया. ऐसे में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को श्रीलंका जाने में काफी मुश्किल आ रही थी.
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) में रविवार को बड़ा फेरबदल किया गया है. अजिजुल्लाह फजली को दोबारा ACB का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. अजिजुल्लाह इस से पहले सितंबर 2018 से जुलाई 2019 तक ACB के चेयरमैन के तौर पर काम कर चुके हैं. ACB ने अपने ट्वीट में बताया, "ACB के पूर्व चेयरमैन अजिजुल्लाह फजली को बोर्ड ने एक बार फिर इस पद पर नियुक्त किया है. वो ACB की लीडरशिप और आगामी टूर्नामेंट के लिए टीम की पॉलिसी पर काम करेंगे.
यह भी पढ़ेंः Sachin Tendulkar ने 19 साल की उम्र में हेडिंग्ले के मैदान पर रचा था इतिहास, जानें दिलचस्प आंकड़े