PAK vs AFG: चेन्नई में भिड़ेंगे पठान, जब आमने-सामने होंगे पाक और अफगान; 11 साल पुरानी है जंग
ODI World Cup 2023 PAK vs AFG: वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला 23 अक्टूबर, सोमवार को चेन्नई में खेला जाएगा.
![PAK vs AFG: चेन्नई में भिड़ेंगे पठान, जब आमने-सामने होंगे पाक और अफगान; 11 साल पुरानी है जंग PAK vs AFG ODI World Cup 2023 match in Chennai's MA Chidambaram Stadium battles of Pathans Pakistan vs Afghanistan PAK vs AFG: चेन्नई में भिड़ेंगे पठान, जब आमने-सामने होंगे पाक और अफगान; 11 साल पुरानी है जंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/22/f83f1e3f1526461fcaa064b55b85cdf71697971004367582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistan vs Afghanistan: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 22वां मुकाबला पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के ज़रिए अफगानिस्तान 11 साल पुराना हिसाब चुकता करना चाहेगी. दोनों के बीच 11 पुरानी वनडे की जंग में अफगानिस्तान अब तक फतह हासिल नहीं कर सकी है. विश्व कप से पहले दोनों के बीच खेली गई वनडे सीरीज़ में काफी करीबी मुकाबले देखने को मिले थे.
वनडे में अफगानिस्तान के खिलाफ अब तक पाकिस्तान टॉप पर ही दिखी है. दोनों के बीच 11 सालों में 7 वनडे मैच खेले गए गए हैं, जिसमें पकिस्तान ने सभी में जीत अपने नाम की है. ऐसे में अफगानिस्तान के लिए इस रिकॉर्ड को तोड़ना आसान नहीं होगा. हालांकि अफगान टीम टूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर कर चुकी है, जिसके चलते पाकिस्तान के लिए अफगानिस्तान को हल्के में लेना मुसीबत बन सकता है.
वनडे विश्व कप में अब तक पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच एक ही मुकाबला खेला गया है, जिसमें पाकिस्तान ने बाज़ी मारी है और अब दोनों के बीच दूसरी भिड़ंत 2023 के वनडे विश्व कप में होगी. ऐसे में दोनों के बीच होने वाली जंग काफी दिलचस्प होगी.
2022 में खेले गए एशिया कप के दौरान दोनों टीमों बीच गर्मा-गर्मी देखने को मिली थी. न सिर्फ खिलाड़ी बल्कि स्टैंड्स मे मौजूद फैंस भी एक दूसरे से भिड़ते हुए दिखे थे. फैंस ने एक दूसरे के ऊपर स्टैंड्स की कुर्सियों से हमले किए थे.
पाकिस्तान जीत चुकी है दो मैच, अफगानिस्तान के नाम सिर्फ 1 जीत
वहीं टूर्नामेंट की बात करें तो अब तक पाकिस्तान ने 4 मे 2 मुकाबले जीत लिए हैं, जिसके बाद टीम प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर मौजूद है. जबकि, अफगानिस्तान सिर्फ 1 जीत के साथ टेबल में 10वें यानी आखिरी स्थान पर काबिज़ है.
वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, सऊद शकील, सलमान आगा, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, शाहीन शाह अफरीदी, हसन अली, हारिस रऊफ, उसामा मीर.
विश्व कप के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक.
ये भी पढ़ें...
Watch: जडेजा के बाद श्रेयस अय्यर ने की मेडल की मांग, अद्भुत कैच पकड़ने के बाद किया खास इशारा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)