PAK vs AFG: सीरीज़ गंवाकर तीसरा मैच जीती पाकिस्तान, 66 रनों से अफगानिस्तान को दी शिकस्त
Pakistan vs Afghanistan T20I: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मैच में 66 रनों से जीत दर्ज की. इस सीरीज़ में अफगानिस्तान 2-1 से विजयी रहा.
PAK vs AFG 3rd T20I: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेली गई तीन टी20 मैचों की सीरीज़ के आखिरी मैच में पाकिस्तान ने 66 रनों से जीत अपने नाम की. पाकिस्तान ने सीरीज़ गंवाने के बाद तीसरे मैच में जीत दर्ज की. इस सीरीज़ में पाकिस्तान को शुरुआती दोनों मैच गंवाने पड़े थे. शादाब खान की अगुवाई में पाकिस्तान को पहली बार टी20 सीरीज़ में अफगानिस्तान के खिलाफ हार झेलनी पड़ी. इस सीरीज़ में राशिद खान की कप्तानी वाली अफगानिस्तान 2-1 से जीती.
तीसरे मैच में पाकिस्तान ने की वापसी
लगातार दो मैच गंवाने के बाद पाकिस्तान ने तीसरे मैच में ज़ोरदार वापसी की. इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 182 रन बोर्ड पर लगाए. इसमें ओपनिंग पर आए युवा बल्लेबाज़ सैम अय्यूब ने 40 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 49 रनों की पारी खेली, वहीं मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ इफ्तिखार अहमद ने 25 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से टीम के लिए 31 रन जोड़े. इसके अलावा कप्तान शादाब खान ने 28, अब्दुल्ला शफीक ने 23, इमाद वसीम ने 13 और तैयब ताहिर ने 10 रन बनाए और बाकी बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके.
रनों का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 18.4 ओवर में 116 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए निचले क्रम के बल्लेबाज़ अजमतुल्लाह उमरजई ने सबसे ज़्यादा 21 रनों की पारी खेली, बाकी कोई भी बल्लेबाज़ 20 रनों के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका और तीन बल्लेबाज़ बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.
मज़बूत दिखी पाकिस्तान की गेंदबाज़ी
इस मैच में पाकिस्तान की ओर से बल्लेबाज़ी के अलावा गेंदबाज़ी में भी शानदार लय देखने को मिली. टीम के युवा तेज़ गेंदबाज़ इहसानुल्लाह ने 4 ओवर में 29 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किए, वहीं कप्तान शादाब खान ने 3 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान शादाब खान ने सिर्फ 3.20 की इकॉनमी से 13 रन खर्च किए. इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ वसीम जूनियर, ज़मान खान और स्पिनर इमाद वमीस को 1-1 सफलता मिली.
ये भी पढ़ें...
सकुशल मिले Kedar Jadhav के पिता, पुणे के कोथरूड इलाके से हो गए थे लापता