हालांकि जबतक ये बल्लेबाज पवेलियन लौटा ऑस्ट्रेलिया अपना काम कर चुकी थी. गाबा के मैदान पर जब ये खिलाड़ी पवेलियन लौट रहा था तब सभी दर्शक खड़े होकर ताली से इस बल्लेबाज को विदा कर रहे थे. 55 रनों के आगे खेलते हुए लाबुशाने ने 130 रन और जोड़े और ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.
लाबुशाने ने अपनी इनिंग्स में 20 चौके जड़े. उन्होंने दूसरे विकेट के लिए वॉर्नर के साथ 129 रनों की साझेदारी की तो वहीं मैथ्यू वेड के साथ चौथे विकेट के लिए 110 रन जोड़े.
बता दें कि पाकिस्तान के 240 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 580 रन बनाए. पाकिस्तान की तरफ से यासिर शाह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए.