Mohammad Hafeez Miss Flight: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौजूद है. दोनों के बीच दो टेस्ट खेले जा चुके हैं और तीसरा मुकाबला 03 जनवरी से सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. लेकिन इससे पहले पाकिस्तान टीम के डायरेक्टर और टीम के अंतरिम कोच की भूमिका निभा रहे मोहम्मद हफीज़ को सिडनी की फ्लाइट पर चढ़ने से रोक दिया गया. तो आइए जानत हैं कि क्या है पूरा माजरा.
दरअसल, तीसरे टेस्ट के लिए हफीज़ ने अपनी फ्लाइट मिस कर दी. हफीज़ को टीम के साथ मेलबर्न से सिडनी जाना था, लेकिन फ्लाइट मिस हो जाने के चलते वो टीम के साथ नहीं जा सके. जीयो न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक हफीज़ अपनी वाइफ के साथ सिडनी जाने के लिए मेलबर्न एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. हफीज़ वक़्त पर एयरपोर्ट नहीं पहुंचे, जिसके चलते स्टाफ ने उन्हें फ्लाइट पर चढ़ने से रोक दिया. हालांकि कुछ देर बाद हफीज़ अपनी पत्नी के साथ दूसरी फ्लाइट लेकर सिडनी पहुंच गए थे.
दोनों टेस्ट गंवा चुकी है पाकिस्तान
पाकिस्तान ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ के शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिए हैं. मेज़बान ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में खेले गए पहले मैच में पाकिस्तान को 360 रनों से करारी शिकस्त दी थी. इसके बाद दूसरा मुकाबला मेलबर्न में खेला गया, जहां ऑस्ट्रेलिया ने 79 रनों से जीत अपने नाम की थी.
तीसरे टेस्ट में सैम अय्यूब कर सकते हैं डेब्यू
पाकिस्तान के ओपनर इमाम उल हक ने शुरुआती दोनों मुकाबलों में खराब प्रदर्शन किया. ऐसे में तीसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से उन्हें बाहर किया जा सकता है. इमाम की जगह तीसरे यानी सिडनी टेस्ट में सैम अय्यबू को मौका दिया जा सकता है. अय्यूब युवा ओपनर खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के लिए अब तक टी20 इंटरनेशनल खेला है.
ये भी पढ़ें...