कराची टेस्ट: बाबर आजम ने दो साल बाद जड़ा शतक, ऐसा करने वाले पाकिस्तान के दूसरे कप्तान
बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कराची टेस्ट मैच की चौथी पारी में शानदार शतक जड़ा. इस शतक की बदौलत उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कराची में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत से ही दबदबा कायम रखा था. लेकिन कप्तान बाबर आजम ने शतक लगाकर टीम को राहत दी. बाबर करीब दो साल बाद शतक जड़ा है. इस वजह से वे सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. बाबर ने इस मैच में एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. बाबर के शतक के बाद पाकिस्तान को अब जीत के लिए एक दिन में 314 रन बनाए होंगे. पाकिस्तान ने दूसरी पारी में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 192 रन बना लिए हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने 556 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी थी. टीम के लिए ख्वाजा ने शतक जड़ा था. वहीं दूसरी पारी में टीम ने महज 97 रन बनाए और पारी घोषित कर दी. जबकि इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम पहली पारी में 148 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. लेकिन पाकिस्तान ने दूसरी पारी में शानदार वापसी की. कप्तान बाबर आजम ने शतक जड़ा. उन्होंने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 197 गेंदों का सामना करते हुए 102 रन बना लिए थे. बाबर ने करीब 2 साल बात यह शतक लगाया है. लिहाजा सोशल मीडिया पर वे चर्चा में हैं.
बाबर आजम ने इस शतक के साथ एक रिकॉर्ड भी कामय कर दिया है. वे पाकिस्तान की ओर से किसी टेस्ट की चौथी पारी में शतक जड़ने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं.
Excellent 100* 👏👏 This boy is superstar.#PAKvsAUS #BabarAzam pic.twitter.com/HGAqZhAme5
— Dennis Azam (@Denniscricket69) March 15, 2022
Played Captain's Knock today.
— •R ● L A N D - J O N E S• (@like_rohail) March 15, 2022
Well deserved Century 💯#BabarAzam𓃵 #PakvsAus #KarachiTest #AUSvsPAK pic.twitter.com/5J1xiB2u3r
Babar Azam becomes 2nd Pakistani captain after Younis Khan to score a 100 in the 4th innings of a Test.
— Arnav Singh (@Arnavv43) March 15, 2022
It's his first Test 100 in 25 months
It's also his 2nd Test 100 against Australia and 2nd in National Stadium, Karachi#PAKVSAUS#AUSvPAK #Cricket pic.twitter.com/vt57VKwiIN
बाबर के शतक के साथ पाकिस्तान ने पहली पारी में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 192 रन बना लिए हैं. उसे मैच के आखिरी दिन जीत के लिए 314 रनों की जरूरत होगी. बाबर के साथ-साथ ओपनर खिलाड़ी अब्दुल्ला शफीक ने भी अच्छी पारी खेली. वे 71 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं.
यह भी पढ़ें : IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स ने लॉन्च की नई जर्सी, आपने नहीं देखा होगा इतना खतरनाक लॉन्चिंग इवेंट
IPL 2022: मुंबई इंडियंस को झटका, पहले मैच से बाहर हो सकता है यह विस्फोटक बल्लेबाज