PAK vs AUS: शाहीन की स्विंग.. वॉर्नर चूके.. और फिर अब्दुल्ला ने टपका दिया कैच, देखें पाकिस्तान की लचर फील्डिंग का नजारा
PAK vs AUS Boxing Day Test: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जा रहा है. यहां मैच के शुरुआत में ही पाकिस्तान ने बड़ा मौका गंवा दिया.
![PAK vs AUS: शाहीन की स्विंग.. वॉर्नर चूके.. और फिर अब्दुल्ला ने टपका दिया कैच, देखें पाकिस्तान की लचर फील्डिंग का नजारा PAK vs AUS Boxing Day Test Abdullah Shafique Drop Catch of David Warner on Shaheen Afridi swing Video PAK vs AUS: शाहीन की स्विंग.. वॉर्नर चूके.. और फिर अब्दुल्ला ने टपका दिया कैच, देखें पाकिस्तान की लचर फील्डिंग का नजारा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/26/9024bbac71436f2626ca2c09f5ba1ac31703571226054127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Abdullah Shafique Misfield: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज (26 दिसंबर) से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला शुरू हो गया है. मेलबर्न में खेले जा रहे इस मुकाबले में पाकिस्तान एक बार फिर अपनी खराब फील्डिंग के चलते पिछड़ गया. मैच की शुरुआत में ही पाकिस्तान के पास ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाने का मौका था लेकिन अब्दुल्ला शफीक ने हाथ में आने वाले आसान कैच को टपका कर उलटे अपनी टीम पर ही दबाव बना दिया.
बॉक्सिंग डे टेस्ट में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. यहां मैच के तीसरे ओवर में ही पाकिस्तान के पास सुनहरा मौका आया. शाहीन अफरीदी के इस ओवर की आखिरी गेंद पर डेविड वॉर्नर लगभग आउट होने वाले थे लेकिन उनका आसान कैच टपका दिया गया. यहां बांए हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन ने ओवर की आखिरी गेंद को जबरदस्त एंगल के साथ स्विंग कराया. इस गेंद को पढ़ने में वॉर्नर पूरी तरह नाकाम रहे और उनके बल्ले का किनारा लेती हुई गेंद सीधे स्लिप में खड़े अब्दुल्ला शफीक के पास पहुंच गई.
यहां शफीक को बिना किसी मेहनत के बस गेंद को अपने हाथों में बनाए रखना था लेकिन वह यह आसान काम भी नहीं कर सके. उन्होंने यह कैच टपका दिया. इस वक्त डेविड वॉर्नर महज दो रन पर थे और ऑस्ट्रेलिया के स्कोरबोर्ड पर महज 6 रन ही हुए थे. यहां अगर पाक टीम जल्दी सफलता हासिल कर लेती तो वह कंगारू टीम पर दबाव बना सकती थी.
David Warner gets a life on two! Shaheen Afridi gets the ball swinging and Abdullah Shafique puts it down at first slip #AUSvPAK pic.twitter.com/EJc4AptxJk
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 25, 2023
इस कैच के छूटने के बाद वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ने पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़े. यहां वॉर्नर 38 रन बनाकर आउट हुए. कुल मिलाकर पाकिस्तान को इस लचर फील्डिंग का बड़ा खामियाजा चुकाना पड़ा.
0-1 से पीछे हैं पाकिस्तान टीम
पाकिस्तान की टीम तीन मैचों की इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बुरी तरह हार गई थी. अगर उसे सीरीज में जीत चाहिए तो उसे मेलबर्न में हर हाल में जीतना होगा. बता दें कि पाकिस्तान की टीम पिछले 28 साल से ऑस्ट्रेलिया में एक भी टेस्ट नहीं जीत पाई है. आज तक उसने यहां एक भी सीरीज नहीं जीती है.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)