PAK vs AUS: पाकिस्तानी अंपायर के फैसले से हैरान हुए फैंस, सोशल मीडिया पर जमकर लगाई लताड़
पाकिस्तानी अंपायर अहसन रज़ा के फैसले से हर कोई हैरान रह गया. सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. इस मैच में पाकिस्तान के अंपायर अहसन रज़ा अपने फैसले के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्होंने एक ऐसा ऑनफील्ड फैसला दिया, जिससे हर कोई हैरान रह गया. इसके बाद से सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
दरअसल, टेस्ट मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान को उन्होंने ऐसी बॉल पर LBW आउट करार दिया, जो ऑफ स्टंप से काफी दूर थी. अहसन रज़ा का यह फैसला शायद अब तक का किसी भी अंपायर का सबसे हैरान करने वाला फैसला रहा.
Umpire Ahsan Raza gave this out…#PAKvAUS pic.twitter.com/3I5MpDhCaZ
— Nic Savage (@nic_savage1) March 14, 2022
रिज़वान ने तुरंत DRS लिया. टीवी रिप्ले में साफ देखा जा सकता था कि गेंद ऑफ स्टंप से काफी दूर जा रही थी. कोई भी देखकर बता सकता था कि गेंद किसी भी सूरत में स्टंप के आस पास भी नहीं जा रही थी. ऐसे में तीसरे अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दिया.
Umpire Ahsan Raza gave this out…#PAKvsAUS #AUSvsPAK #PakvAus #AusvPak #Karachi pic.twitter.com/8ogqN0rk08
— PSLINFO (@pslinfopk) March 14, 2022
हार के करीब पाकिस्तान
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था. लेकिन इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पकड़ काफी मज़बूत बना ली है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 81 रन बना लिए. अब मेहमान
टीम की कुल बढ़त 489 रनों की हो गई है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 556 रनों पर घोषित की थी. वहीं पाकिस्तान टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 148 रन ही बना सकी थी.
तीसरे दिन स्टम्प्स के समय उस्मान ख्वाजा 35 और मार्नस लाबुशेन 37 रनों पर नाबाद लौटे. वहीं पहली पारी में 36 रन बनाने वाले डेविड वॉर्नर दूसरी पारी में सिर्फ सात रन बना सके. ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 160 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें-