AUS vs PAK, World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में आज (20 अक्टूबर) ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टक्कर है. इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने जहां अपने शुरुआती दोनों मुकाबले जीतने के बाद पिछला मुकाबला टीम इंडिया के खिलाफ गंवा दिया था, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दो मुकाबले गंवाने के बाद पिछले मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल की थी. फिलहाल, वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान की स्थिति ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले बेहतर है.


दोनों ही टीमों के बीच यह 108वां मुकाबला होगा. इससे पहले हुए 107 मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने 69 मुकाबलों में बाजी मारी है. उधर, पाकिस्तान के हिस्से महज 34 मैच आए हैं. यानी हेड टू हेड मुकाबलों में कंगारू टीम एकतरफा हावी रही है. वर्ल्ड कप में भी ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड बेहतर रहा है. दोनों टीमों के बीच 10 वर्ल्ड कप मैच हुए हैं. इनमें ऑस्ट्रेलिया ने 6 और पाकिस्तान ने 4 मैच जीते हैं. बहरहाल, यह सभी पुराने आंकड़े हैं. आज मुकाबले में किसका पलड़ा भारी रह सकता है, यहां जानते हैं...


पाकिस्तान का हालिया रिकॉर्ड बेहतर
वर्तमान ICC वनडे रैंकिंग्स में पाकिस्तान की स्थिति ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले बेहतर है. पाकिस्तान दूसरे नंबर पर है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया का स्थान चौथा है. ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप से ठीक पहले दक्षिण अफ्रीका और भारत के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाई है. वर्ल्ड कप 2023 में भी ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन पाकिस्तान के मुकाबले खराब रहा है. ऐसे में कहा जा सकता है कि जीत के मोमेंटम के मामले में पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले थोड़ी आगे है.


दोनों टीमों के लिए बल्लेबाजी बनी समस्या
बल्लेबाजी विभाग में कागजों पर ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूत नजर आती है लेकिन फिलहाल उसके बल्लेबाज उस रंग में नजर नहीं आ रहे हैं. वॉर्नर की आक्रमकता थोड़ी कम हुई है. मिचेल मार्श ज्यादा आक्रामक होने के चक्कर में जल्द विकेट गंवा रहे हैं. स्टीव स्मिथ और लाबुशेन इस टीम की रीढ़ की हड्डी हैं लेकिन ये एक छोर पर खड़े रहते हैं और दूसरे छोर से विकेट गिरते रहते हैं. एलेक्स कैरी से लेकर जोश इंगलिस, कैमरून ग्रीन, मार्कस स्टोयनिस और मैक्सवेल तक सभी मैच विजेता बैटिंग कर सकते हैं लेकिन पिछले कुछ समय से ये खिलाड़ी कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं.


उधर, पाकिस्तान के लिए भी बल्लेबाजी चुनौती बनी हुई है. मोहम्मद रिजवान के अलावा बाकी बल्लेबाजों से उम्मीद कम है. सऊद शकील और अब्दुल्ला शफीक ठीक-ठाक खेल रहे हैं लेकिन नियमितता में कमी है. बाबर अच्छे फॉर्म में नहीं है हालांकि पिछले मैच में उन्होंने अर्धशतक जड़कर पाक टीम को उम्मीदें दी हैं. शादाब खान अभी रंग में नहीं है. इफ्तिखार औसत प्रदर्शन कर रहे हैं. यानी बल्लेबाजी के लिहाज से देखा जाए तो दोनों टीमों की स्थिति लगभग एक जैसी है.


बॉलिंग में है बराबर दमखम
गेंदबाजी में भी दोनों टीमें बराबर ताकत रखती हैं. ऑस्ट्रेलिया के पास जहां तेज गेंदबाजों में मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवूड और पैट कमिंस की तिकड़ी है तो पाकिस्तान के पास शाहीन अफरीदी, हारिस रउफ और हसन अली जैसे गेंदबाज हैं. स्पिनर्स में ऑस्ट्रेलिया थोड़ी हावी है. उसके पास एडम जम्पा और मैक्सवेल हैं. वहीं पाकिस्तान के पास शादाब खान और मोहम्मद नवाज हैं जो फिलहाल लय में नजर नहीं आ रहे हैं. वैसे, पाकिस्तान इस मुकाबले में ओसामा मीर को मौका दे सकती है.


फील्डिंग में ऑस्ट्रेलिया फेल
वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया क्षेत्ररक्षण के विभाग में पूरी तरह से फ्लॉप रही है. पहला मुकाबला उसने खराब फील्डिंग के कारण ही गंवाया था. दूसरे मैच में भी कंगारू टीम ने कुछ कैच छोड़े. इसके उलट, पाकिस्तान फील्डर्स का मैदान में प्रदर्शन अच्छा रहा है.


आज किसके हाथ लगेगी बाजी?
आज का मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में है. यहां बल्लेबाज खूब रन बरसाते हैं. यहां की पिच सपाट है और बाउंड्रीज छोटी है. ऐसे में स्पिनर्स यहां खास प्रभावित नहीं कर पाते हैं. तेज गेंदबाज कुछ हद तक अपनी वैराइटी से विकेट झटक सकते हैं. पिच को देखा जाए तो यह ऑस्ट्रेलिया को ज्यादा सूट करती है. उसके पास इस पिच पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज हैं. उसके ज्यादातर खिलाड़ियों को इस मैदान पर खेलने का अनुभव भी है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा आज के मुकाबले में थोड़ा भारी नजर आ रहा है.


यह भी पढ़ें...
AUS vs PAK ODIs Stats: रन बनाने में पोंटिंग, विकेट लेने में वसीम अकरम टॉप पर; ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान वनडे मैचों के 10 बड़े आंकड़े