पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए चारदिवसीय मैच में अपनी पकड़ बेहद मजबूत कर ली है. पाकिस्तान ए के खिलाफ सबसे पहले नैथन लियोन ने अपनी फिरकी का जादू चलाया और पाकिस्तान ए के 8 विकेट अपने नाम किए.


दुबई के आईसीसी अकादमी मैदान पर खेले जा रहे मुकाबले के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट गंवाकर 207 रन बना लिए हैं और वो पाकिस्तान ए के स्कोर के महज 71 रन पीछे है.


इससे पहले पाकिस्तान ए की टीम ने छह विकेट पर 247 रन से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम 278 रन पर सिमट गयी. लियोन ने 39.1 ओवर में 103 रन देकर आठ विकेट चटकाए.


टेस्ट डेब्यू की तैयारी में लगे ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच ने 54 रन की पारी खेली. जबकि शॉन मार्श 54 रन और मिशेल मार्श ने 53 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. उस्मान ख्वाजा ने 36 रन बनाए. मार्श बंधु अभी तक तीसरे विकेट के लिए नाबाद 103 रन की साझेदारी खेल चुके हैं.



पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट मैच सात अक्टूबर से जबकि दूसरा टेस्ट अबु धाबी में 16 अक्तूबर से शुरू होगा.